टेक्सास में भारतीय-अमेरिकी सोनल भूचर के नाम पर रखा जाएगा एक स्कूल का नाम

By भाषा | Updated: March 31, 2021 12:25 IST2021-03-31T12:25:38+5:302021-03-31T12:25:38+5:30

A school to be named after Indian-American Sonal Bhuchar in Texas | टेक्सास में भारतीय-अमेरिकी सोनल भूचर के नाम पर रखा जाएगा एक स्कूल का नाम

टेक्सास में भारतीय-अमेरिकी सोनल भूचर के नाम पर रखा जाएगा एक स्कूल का नाम

ह्यूस्टन, 31 मार्च अमेरिका के टेक्सास राज्य में एक प्राथमिक विद्यालय का नाम भारतीय-अमेरिकी सोनल भूचर के नाम पर रखा जाएगा, ताकि आने वाली पीढ़ियां शिक्षा और परोपकार के क्षेत्र में उनके योगदान को याद रख सकें।

‘फोर्ट बेंड इंडिपेंडेंट स्कूल डिस्ट्रिक्ट (एफबीआईएसडी) बोर्ड ऑफ ट्रस्टी’ ने सर्वसम्मति से एक नए प्राथमिक स्कूल का नाम सोनल के नाम पर रखे जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

सोनल का 2019 में 58 वर्ष की उम्र में कैंसर से निधन हो गया था।

‘रिवरस्टोन कम्युनिटी’ में जनवरी 2023 में यह स्कूल खोला जाएगा।

मूल रूप से मुम्बई से नाता रखने वाली सोनल एक पेशेवर फिजियोथेरेपिस्ट थी और उन्होंने बॉम्बे विश्वविद्यालय से फिजिकल थेरेपी में स्नातक की डिग्री प्राप्त की थी। 1984 में अपने पति सुबोध भूचर के साथ वह ह्यूस्टन आ गईं थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A school to be named after Indian-American Sonal Bhuchar in Texas

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे