जी7 शिखर सम्मेलन के लिए जर्मनी की एक टीम का एक सदस्य एहतियाती पृथकवास में गया
By भाषा | Updated: June 11, 2021 20:13 IST2021-06-11T20:13:03+5:302021-06-11T20:13:03+5:30

जी7 शिखर सम्मेलन के लिए जर्मनी की एक टीम का एक सदस्य एहतियाती पृथकवास में गया
फालमथ (ब्रिटेन), 11 जून (एपी) जर्मनी की सरकार का कहना है कि जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए देश की अग्रिम टीम का एक सदस्य सेंट इवीस के कोर्निश शहर में उनके होटल में कोरोना वायरस का एक मामला सामने आने के बाद एहतियाती पृथकवास में चला गया है।
सरकार ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि इस घटना का जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल और उनके प्रतिनिधिमंडल के कार्बिस बे में शिखर सम्मेलन के लिए यात्रा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।