99 साल के द्वितीय विश्व युद्ध के योद्धा टॉम मूर कोरोना से लड़ाई में करेंगे मदद, 12 मिलियन पाउंड करेंगे दान

By भाषा | Updated: April 16, 2020 12:52 IST2020-04-16T12:52:10+5:302020-04-16T12:52:10+5:30

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए वर्ल्ड वॉर में लड़ चुके 99 वर्षीय ब्रिटिश बुजुर्ग कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्य कर्मियों के लिए करीब डेढ़ करोड़ डालर की राशि दान करेंगे।

99 years of World War II youth Will help fight corona, donate 12 million pounds | 99 साल के द्वितीय विश्व युद्ध के योद्धा टॉम मूर कोरोना से लड़ाई में करेंगे मदद, 12 मिलियन पाउंड करेंगे दान

कोरोना से लड़ाई में मदद करेंगे 99 साल के द्वितीय विश्व युद्ध के योद्धा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsद्वितीय विश्व युद्ध के यौद्धा रहे एक 99 वर्षीय ब्रिटिश बुजुर्ग कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्य कर्मियों के लिए दान करेंगे ।टॉम मूर को अपने सौंवे जन्मदिन पर अपने 25 मीटर लंबे बगीचे के 100 चक्कर लगाने हैं।

लंदन: द्वितीय विश्व युद्ध के यौद्धा रहे एक 99 वर्षीय ब्रिटिश बुजुर्ग ने अपने घर के बगीचे में ही दौड़ पूरी कर करीब डेढ़ करोड़ डालर की राशि एकत्र कर ली है जिसे वह कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे अग्रिम पंक्ति के स्वास्थ्य कर्मियों के लिए दान करेंगे । भारत में भी किसी जमाने में अपनी सेवाएं दे चुके टॉम मूर को अपने सौंवे जन्मदिन पर अपने 25 मीटर लंबे बगीचे के 100 चक्कर लगाने हैं। उनका जन्मदिन इस महीने के आखिर में आ रहा है।

उनके इस प्रयास को प्रायोजित किया जा रहा है। अपने कूल्हे की हड्डी को जोड़ने के लिए हुए आपरेशन और कैंसर से उबरने के बाद मूर की शुरूआत में योजना थी कि वह एक हजार पाउंड की राशि एकत्र करेंगे और उसे नेशनल हेल्थ सर्विस को दान देंगे । दक्षिण इंग्लैंड के बेडफोर्डशायर में रहने वाले मूर ने कहा, ‘‘अग्रिम मोर्चे पर तैनात हमारे डाक्टर और स्वास्थ्यकर्मी शानदार काम कर रहे हैं ।’’ उन्होंने आईटीवी के गुड मार्निंग ब्रिटेन कार्यक्रम में इस सप्ताह की शुरुआत में बताया, ‘‘ हम इससे बच निकलने में कामयाब होंगे।’’ मूर के इन प्रयासों को लोगों का काफी समर्थन मिला।

करीब 6 लाख लोगों ने दान दिया और इसके चलते ‘जस्ट गीविंग’ पेज की साइट क्रैश कर गयी। मूर के ट्वीटर पेज पर बुधवार की रात एक पोस्ट में लिखा गया, ‘‘ 24 घंटे शानदार हैं ...मूर अपने आखिरी राउंड में चल रहे हैं ....कल .... उम्मीद है कि कल इसमें और रोमांच आएगा । ’’

मूर की दौड़ के आखिरी दस राउंड को ग्रेट ब्रिटेन के दो बड़े टीवी शो में शुक्रवार को सीधे प्रसारित किया जाएगा। उन्हें मैनचेस्टर यूनाइटेड तथा आर्सेनल फुटबाल के पूर्व कप्तानों रियो फर्डिनांड और टॉमी एडम्स, ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता कैली होलम्स तथा कई अन्य लोगों का समर्थन मिल रहा है। 

Web Title: 99 years of World War II youth Will help fight corona, donate 12 million pounds

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे