भारी बारिश से ब्राजील में तबाही, भूस्खलन में 94 लोगों की मौत, 3 घंटे में 30 दिन जितना हुआ पानी, बचाव कार्य जारी

By अनिल शर्मा | Updated: February 17, 2022 10:04 IST2022-02-17T09:56:47+5:302022-02-17T10:04:01+5:30

राहत एवं बचाव अभियान के बीच बुधवार को 49 वर्षीय रोसलीन विर्गिलियो के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे, क्योंकि उन्हें मलबे में फंसी महिला का क्रंदन याद आ रहा था जिसे वह बचा नहीं सकीं। उन्होंने बताया, ‘‘कल एक महिला मदद के लिए चिल्ला रही थी। मुझे यहां से बाहर निकालो। लेकिन हम कुछ नहीं कर सके।

94 killed in heavy rainfall landslides in Brazil's Rio de Janeiro rain as much as 30 days in 3 hours | भारी बारिश से ब्राजील में तबाही, भूस्खलन में 94 लोगों की मौत, 3 घंटे में 30 दिन जितना हुआ पानी, बचाव कार्य जारी

भारी बारिश से ब्राजील में तबाही, भूस्खलन में 94 लोगों की मौत, 3 घंटे में 30 दिन जितना हुआ पानी, बचाव कार्य जारी

Highlightsब्राजील में भारी बारिश के कारण हर तरफ कोहराम मचा हुआ है3 घंटे में 30 दिन जितनी बारिश हुई जिसके बाद जमीनें धंस गईंभूस्खलन में 94 लोगों की मौत हो गई है और अभी भी बचाव कार्य जारी है

पेट्रोपोलिसः ब्राजील के रियो दि जिनरियो राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ और भूस्खलन के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 94 हो गयी है। स्थानीय अधिकारियों द्वारा बुधवार तड़के जारी बयान में उक्त जानकारी दी गई। इस प्राकृतिक आपदा से सबसे ज्यादा प्रभावित पेट्रोपोलिस में राहत एवं बचाव अभियान अभी जारी है और यहां के मेयर रुबेन्स बोम्टेम्पो का कहना है कि हताहतों (मृतकों) की संख्या बढ़ सकती है। अभी तक 21 लोगों को सुरक्षित बचाने में कामयाबी मिली है। गौरतलब है कि इस क्षेत्र में 2011 में भारी बारिश के कारण सैकड़ों लोगों की मौत हो गई थी।

राहत एवं बचाव अभियान के बीच बुधवार को 49 वर्षीय रोसलीन विर्गिलियो के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे, क्योंकि उन्हें मलबे में फंसी महिला का क्रंदन याद आ रहा था जिसे वह बचा नहीं सकीं। उन्होंने बताया, ‘‘कल एक महिला मदद के लिए चिल्ला रही थी। मुझे यहां से बाहर निकालो। लेकिन हम कुछ नहीं कर सके। पानी और मिट्टी का मलबा धंस रहा था।’’ उन्होंने कहा, ‘दुर्भाग्यवश हमारा शहर बर्बाद हो गया है।’ गवर्नर क्लॉडियो कास्त्रो ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि यह ‘युद्ध जैसी स्थिति है’ और वह प्रभावित क्षेत्रों से मलबा साफ करने के लिए आसपास के राज्यों से भारी मशीनरी सहित हर संभव मदद मंगवा रहे हैं।

राज्य के दमकल विभाग ने मंगलवार देर रात एक बयान में बताया कि 180 सैनिक बचाव अभियान में जुटे हैं। विभाग ने बताया कि इलाके में दिन में तीन घंटे के भीतर 25.8 सेंटीमीटर बारिश हुई, जो इससे पहले के 30 दिन में हुई बारिश के बराबर है। रूस की यात्रा पर गए ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने ट्वीट किया कि उन्होंने अपने मंत्रियों को बारिश के कारण प्रभावित हुए लोगों की तत्काल मदद करने के निर्देश दिए हैं। 

Web Title: 94 killed in heavy rainfall landslides in Brazil's Rio de Janeiro rain as much as 30 days in 3 hours

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे