पाकिस्तान: पूर्व पीएम शरीफ के आवास के पास हुआ विस्फोट, नौ लोगों की गई जान

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: March 15, 2018 07:51 IST2018-03-15T07:50:20+5:302018-03-15T07:51:14+5:30

'रेस्क्यू1122' के प्रवक्ता जाम सज्जाद ने बताया, 'विस्फोट में नौ लोग मारे गए हैं, जिनमें दो पुलिस निरीक्षक और तीन कांस्टेबल भी शामिल हैं।

9 people killed from suicide bomb blast near outside nawaz sharif residence in pakistan | पाकिस्तान: पूर्व पीएम शरीफ के आवास के पास हुआ विस्फोट, नौ लोगों की गई जान

पाकिस्तान: पूर्व पीएम शरीफ के आवास के पास हुआ विस्फोट, नौ लोगों की गई जान

लाहौर, 14 मार्च: पाकिस्तान के लाहौर शहर में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के आवास के निकट एक किशोर आत्मघाती हमलावर ने खुद कोविस्फोट में उड़ा लिया, जिसमें पांच पुलिसकर्मियों सहित नौ व्यक्तियों की मौत हो गई। बचाव अधिकारियों के मुताबिक, यह विस्फोट शरीफ परिवार के आवास से महज एक किलोमीटर की दूरी पर एक जांच चौकी के समीप हुआ। विस्फोट स्थल से कुछ दूरी पर तबलीगी जमात का एक कार्यक्रम था। हमले में 25 लोग घायल भी हुए हैं।

'रेस्क्यू1122' के प्रवक्ता जाम सज्जाद ने बताया, 'विस्फोट में नौ लोग मारे गए हैं, जिनमें दो पुलिस निरीक्षक और तीन कांस्टेबल भी शामिल हैं। कुल 25 लोग घायल हुए हैं, जिनमें करीब14 पुलिसकर्मी हैं। चार पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर बताई गई है।' उन्होंने कहा कि घायलों को शरीफ मेडिकल कॉम्पलेक्स और निकट के अस्पतालों में ले जाया गया है।

पंजाब के पुलिस महानिरीक्षक आरिफ नवाज ने कहा कि आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट किया। हमलावर किशोर था। लाहौर के पुलिस उपायुक्त डॉक्टर हैदर अशरफ ने संवाददाताओं को बताया कि तबलीगी सेंटर के निकट जांच चौकी के पास किशोर आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। उन्होंने हमलावर की उम्र नहीं बताई।

विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई। कुछ खबरों में कहा गया है कि तहरीक-ए- लिबान पाकिस्तान ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी ली है। 
 

Web Title: 9 people killed from suicide bomb blast near outside nawaz sharif residence in pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे