नेपाल में कोरोना वायरस के 9 नए मामले आए सामने, संक्रमितों की संख्या 40 पहुंची

By सुमित राय | Updated: April 21, 2020 18:31 IST2020-04-21T18:31:40+5:302020-04-21T18:31:40+5:30

नेपाल में कोरोना वायरस से अब तक 40 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 4 लोग ठीक हुए हैं।

9 more COVID-19 cases reported in Udaypur district of Eastern Nepal, taking the total number of cases in the country to 40: Nepal Health Ministry | नेपाल में कोरोना वायरस के 9 नए मामले आए सामने, संक्रमितों की संख्या 40 पहुंची

नेपाल में कोरोना वायरस से 4 लोग ठीक हो चुके हैं।

Highlightsपूर्वी नेपाल के उदयपुर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 9 नए मामले सामने आए है।इसके बाद देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल कुल मामलों की संख्या 40 हो गई है।

कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर में लगातार बढ़ता जा रहा है। पूर्वी नेपाल के उदयपुर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 9 नए मामले सामने आए है, जिसके बाद देश में कुल 40 मामले हो गए हैं।

नेपाल सरकार के मंत्रालय ने बताया, "पूर्वी नेपाल के उदयपुर जिले में कोविड-19 के 9 नए मामले सामने आए है। इसके बाद देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल कुल मामलों की संख्या 40 हो गई है, जिसमें से 4 लोग ठीक हो चुके हैं।"

दुनियाभर में कोरोना वायरस से अब तक 25 लाख 01 हजार 920 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 71 हजार 741 लोगों की मौत हो चुकी है और 6 लाख 58 हजार 956 लोग ठीक हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में अब तक 18985 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 603 लोगों ने इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा दी है और 3259 लोग ठीक हो चुके हैं। एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है और अभी देश में कोरोना के कुल 15122 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: 9 more COVID-19 cases reported in Udaypur district of Eastern Nepal, taking the total number of cases in the country to 40: Nepal Health Ministry

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे