अमेरिकाः टेक्सास के मॉल में गोलीबारी में 9 लोगों की मौत व 7 घायल; हमलावर भी मारा गया, घटना का भयावह वीडियो भी आया सामने

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 7, 2023 08:58 AM2023-05-07T08:58:42+5:302023-05-07T09:47:22+5:30

पुलिस विभाग ने फेसबुक पर अपने पोस्ट में लिखा कि एलन इलाके का एक पुलिस अधिकारी पास ही मौजूद था और उसे दोपहर तीन बजकर 36 मिनट पर घटना की सूचना मिली।

9 killed and 7 injured in firing at Allen Premium Mall in America Suspect was also killed | अमेरिकाः टेक्सास के मॉल में गोलीबारी में 9 लोगों की मौत व 7 घायल; हमलावर भी मारा गया, घटना का भयावह वीडियो भी आया सामने

अमेरिकाः टेक्सास के मॉल में गोलीबारी में 9 लोगों की मौत व 7 घायल; हमलावर भी मारा गया, घटना का भयावह वीडियो भी आया सामने

Highlightsमृतकों में बच्चे भी शामिल हैं।पुलिस का कहना है कि बंदूकधारी ने इस घटना को अकेले ही अंजाम दिया।

वाशिंगटनः अमेरिका के टेक्सास प्रांत में डलास शहर के एलन प्रीमियम मॉल में एक बंदूकधारी ने गोलियां चलाईं जिसमें 9 लोग मारे गए और सात अन्य घायल हो गए। वहीं पुलिस की कार्रवाई में हमलावर भी मारा गया। एलन पुलिस विभाग ने ट्विटर पर इस बाबत बयान भी जारी किया है। शहर के पुलिस प्रमुख ब्रायन हार्वे ने बताया कि गोलीबारी में संदिग्ध भी मारा गया। पुलिस का कहना है कि उसने इस घटना को अकेले ही अंजाम दिया।

हताहतों के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं दी, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इनमें बच्चे भी शामिल हैं। कुछ लोगों का कहना है कि उन्होंने एक पुलिस अधिकारी तथा मॉल के एक सुरक्षाकर्मी को जमीन पर बेसुध पड़े देखा। एलन पुलिस ने फेसबुक पर अपने पोस्ट में कहा कि नौ लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। डलास इलाके के ‘मेडिकल सिटी हेल्थकेयर’ अस्पताल ने बताया कि पांच से 61 वर्ष के बीच के आठ लोगों का उपचार हो रहा है।

सोशल मीडिया में घटना से कथित तौर पर संबंधित वीडियो सार्वजनिक हुए हैं जिनमें एक व्यक्ति मॉल के बाहर गाड़ी से उतरता दिखाई दे रहा है और अचानक उसने लोगों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। पुलिस विभाग ने फेसबुक पर अपने पोस्ट में लिखा कि एलन इलाके का एक पुलिस अधिकारी पास ही मौजूद था और उसे दोपहर तीन बजकर 36 मिनट पर घटना की सूचना मिली।

पोस्ट में कहा गया, ‘‘अधिकारी ने तत्काल कार्रवाई की और हमलावर को ढेर कर दिया। इसके बाद उसने अन्य पुलिसकर्मियों को भेजे जाने का अनुरोध किया। एलन दमकल विभाग ने नौ लोगों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। मॉल के बाहर फुटपाथों पर बिखरे खून को देखा जा सकता था और लाशों को ढकने वाली सफेद चादर।

 

Web Title: 9 killed and 7 injured in firing at Allen Premium Mall in America Suspect was also killed

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे