अलास्का में 8.2 की तीव्रता का भूकंप आया

By भाषा | Updated: July 29, 2021 21:04 IST2021-07-29T21:04:13+5:302021-07-29T21:04:13+5:30

8.2 magnitude earthquake hits Alaska | अलास्का में 8.2 की तीव्रता का भूकंप आया

अलास्का में 8.2 की तीव्रता का भूकंप आया

पेरीविले (अमेरिका), 29 जुलाई (एपी) अलास्का प्रायद्वीप पर 8.2 की तीव्रता का भूकंप आया। भूंकप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई , जिसे बाद में रद्द कर दिया गया।

लोगों ने कहा है कि भूकंप के कारण उनकी संपत्तियों को मामूली नुकसान हुआ है लेकिन अधिकारियों ने कहा कि सूरज निकलने के बाद ही असल स्थिति का पता चलेगा।

राष्ट्रीय सुनामी चेतावनी केंद्र ने बृहस्पतिवार तड़के सुनामी की चेतावनी रद्द कर दी क्योंकि ओल्ड हार्बर में सिर्फ आधे फुट की सबसे ऊंची लहर उठी। हवाई के लिए भी जारी सुनामी की चेतावनी को रद्द कर दिया गया है और अधिकारियों ने कहा कि गुआम और अमेरिकन समोआ या राष्ट्रमंडल के उत्तरी मरियाना द्वीप समूह को कई खतरा नहीं है।

वहीं, अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने बताया कि बुधवार रात करीब सवा आठ बजे आए भूकंप की तीव्रता 8.2 थी और इसका केन्द्र समुद्र की सतह से करीब 29 मील की गहराई पर था।

भूकंप से दहशत में आए किंग कोव क्षेत्र के 400 लोगों ने एक स्कूल के जिम में पनाह ली। स्कूल के प्रधानाचार्य पॉल बेरकर ने ‘एंगकरज’ अखबार से कहा , “ हम भूकंपों के अभ्यस्त हैं क्योंकि इस क्षेत्र में इस तरह के भूकंप आना और सुनामी के सायरन बजना आम सी बात है।”

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने कहा कि इलाके में पहले भूकंप के आने के एक करीब एक घंटे के अंदर भूकंप बाद के कई झटके महसूस किए गए हैं जिनमें से कुछ की तीव्रता 6.2 और 5.6 थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 8.2 magnitude earthquake hits Alaska

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे