नेपाल में ट्रेकिंग स्पॉट से जीप गिरने के कारण 8 व्यक्तियों की मौत

By भाषा | Updated: October 11, 2021 19:03 IST2021-10-11T19:03:44+5:302021-10-11T19:03:44+5:30

8 killed as jeep falls from trekking spot in Nepal | नेपाल में ट्रेकिंग स्पॉट से जीप गिरने के कारण 8 व्यक्तियों की मौत

नेपाल में ट्रेकिंग स्पॉट से जीप गिरने के कारण 8 व्यक्तियों की मौत

काठमांडू, 11 अक्टूबर नेपाल के कास्की जिले में ऊंचाई वाले ट्रेकिंग स्थल से एक जीप के 100 मीटर नीचे गिर जाने से उसमें सवार आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब वाहन राजधानी काठमांडू से 200 किलोमीटर पश्चिम में स्थित पोखरा शहर से घांड्रुक तक अपनी 40 किलोमीटर लंबी यात्रा पूरी करने वाला था, तभी चालक कालाभीर इलाके में नियंत्रण खो बैठा और वाहन पहाड़ी से 100 मीटर नीचे गिर गया।

इस दुर्घटना में चालक सहित आठ सवारियों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति मामूली रूप से जख्मी हो गया, जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

करीब 2012 मीटर की ऊंचाई पर स्थित घंड्रुक एक प्रसिद्ध ट्रेकिंग स्पॉट है।

कार में सवार सभी युवक एक ट्रेकिंग अभियान पर थे, जो घंड्रुक से शुरू होने वाला था।

ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मलबे से एकमात्र जीवित व्यक्ति को बचा लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 8 killed as jeep falls from trekking spot in Nepal

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे