फिलीपीन में दो शक्तिशाली भूकंप, आठ लोगों की मौत, 60 से अधिक घायल

By भाषा | Updated: July 27, 2019 12:43 IST2019-07-27T12:43:10+5:302019-07-27T12:43:10+5:30

फिलीपीन मीडिया में दिखाई जा रही तस्वीरों में भयभीत लोग अपने घरों से भागते नजर आ रहे हैं। कई घर ढह गए और सड़कों में भी गहरी दरारें आई हैं। ‘अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे’ के अनुसार इन भूकंप की तीव्रता 5.4 और 5.9 थी।

8 dead, 60 injured in series of strong quakes in Philippines | फिलीपीन में दो शक्तिशाली भूकंप, आठ लोगों की मौत, 60 से अधिक घायल

पुलिस सर्जेन्ट उजी विल्ला ने बताया कि कुछ लोगों की जान इसलिए चली गई क्योंकि जब भूकम्प आया वे गहरी नींद में थे। 

Highlightsपहला झटका स्थानीय समयानुसार सुबह सवा चार बजे महसूस किया गया और चार घंटे बाद दूसरा झटका महसूस किया गया।मेयर रॉल डी सागोंन ने ‘एएफपी’ को बताया कि आठ लोगों की जान चली गई और करीब 60 लोग घायल हुए हैं।

उत्तरी फिलीपीन स्थित द्वीपों में दो शक्तिशाली भूकंप से आठ लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि दोनों झटके बटानिस प्रांत में महसूस किए गए।

फिलीपीन मीडिया में दिखाई जा रही तस्वीरों में भयभीत लोग अपने घरों से भागते नजर आ रहे हैं। कई घर ढह गए और सड़कों में भी गहरी दरारें आई हैं। ‘अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे’ के अनुसार इन भूकंप की तीव्रता 5.4 और 5.9 थी।

सुनामी को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। भूकम्प का पहला झटका स्थानीय समयानुसार सुबह सवा चार बजे महसूस किया गया और चार घंटे बाद दूसरा झटका महसूस किया गया। मेयर रॉल डी सागोंन ने ‘एएफपी’ को बताया कि आठ लोगों की जान चली गई और करीब 60 लोग घायल हुए हैं।

पुलिस सर्जेन्ट उजी विल्ला ने बताया कि कुछ लोगों की जान इसलिए चली गई क्योंकि जब भूकम्प आया वे गहरी नींद में थे। 

Web Title: 8 dead, 60 injured in series of strong quakes in Philippines

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे