हैती के तटवर्ती क्षेत्र में 7.2 तीव्रता का भूकंप, कम से कम 29 लोगों की मौत

By भाषा | Updated: August 14, 2021 23:40 IST2021-08-14T23:40:33+5:302021-08-14T23:40:33+5:30

7.2 magnitude earthquake hits Haiti's coast, kills at least 29 | हैती के तटवर्ती क्षेत्र में 7.2 तीव्रता का भूकंप, कम से कम 29 लोगों की मौत

हैती के तटवर्ती क्षेत्र में 7.2 तीव्रता का भूकंप, कम से कम 29 लोगों की मौत

पोर्ट ऑ प्रिंस, 14 अगस्त (एपी) हैती में शनिवार को आए 7.2 तीव्रता के भूकंप में कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग के अनुसार भूकंप का केन्द्र यहां से उत्तर-पूर्व में 12 किलोमीटर दूर संत लुइस दु सुड में था।

हैती के नागरिक सुरक्षा निदेशक जेरी चांडलर ने एपी को बताया कि भूकंप में 29 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि खोज और बचाव अभियान के लिए टीमों को इलाके में भेजा जाएगा।

पोर्ट ऑ प्रिंस में भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग डर कर सड़कों पर निकल आए। स्थानीय निवासी नाओमी वर्नीस ने कहा कि भूकंप इतना तेज था कि मेरी नींद खुल गयी और देखा कि पलंग भी हिल रहा है।

नाओमी ने कहा, “ भूकंप के कारण मैं जाग गयी और बिना जूते पहने ही अपने घर से बाहर आ गयी। मैं 2010 का भीषण भूकंप देख चुकी हूं, इसलिए मेरे पास भागने के अलावा कोई अन्य विकल्प मौजूद नहीं था। बाद में मुझे याद आया कि मेरे दो बच्चे और मेरी मां घर के भीतर ही हैं। मेरे पड़ोसी घर के भीतर गए और उन्हें बाहर लेकर आए। हम सड़क की ओर भागे।“

गौरतलब है कि हैती पहले भी भीषण भूकंप और तूफानों का सामना कर चुका है। हैती में 2018 में 5.9 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गयी थी जबकि 2010 में 7.1 तीव्रता के भीषण भूकंप के कारण करीब तीन लाख लोगों की मौत हुई थी और देश की राजधानी में भारी तबाही हुई थी।

नेशनल हरिकेन सेंटर के मुताबिक चक्रवाती तूफान ग्रेस सोमवार देर रात या मंगलवार की सुबह हैती पहुंचेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 7.2 magnitude earthquake hits Haiti's coast, kills at least 29

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे