तुर्की: एक रेस्तरां में हुए विस्फोट में 7 लोगों की हुई मौत, 5 अन्य घायल-1 की हालत गंभीर

By आजाद खान | Published: December 31, 2022 07:22 AM2022-12-31T07:22:24+5:302022-12-31T08:00:17+5:30

इस हादसे को लेकर आयदिन प्रांत के गवर्नर हुसैन अकोसी ने तुर्की के प्रसारक सीएनएन-तुर्क को बताया कि इस विस्फोट में पांच अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

7 killed 5 others injured in explosion at a kebab restaurant in turkey Turkish Doner Kebab Shop in Nazilli District | तुर्की: एक रेस्तरां में हुए विस्फोट में 7 लोगों की हुई मौत, 5 अन्य घायल-1 की हालत गंभीर

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsतुर्की के इस्तांबुल में एक विस्फोट में 7 लोगों की मौत हो गई है। यही नहीं इस विस्फोट में पांच अन्य घायल भी हुए है जिसमें से एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह धमाका रसोई गैस के सिलेंडर में रिसाव हुआ था।

इस्तांबुल: पश्चिमी तुर्की के एक रेस्तरां में शुक्रवार को विस्फोट होने से सात लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। एक अधिकारी के मुताबिक संभवत: गैस रिसाव होने के कारण यह विस्फोट हुआ है। 

ऐसे में आयदिन प्रांत के गवर्नर हुसैन अकोसी ने भी धमाके की जानकारी देते हुए एक ट्वीट किया था। बताया जा रहा है कि इस हादसे में पांच अन्य लोग घायल भी हुए है जिसमें से एक की हालत नाजुक है और उसके शरीर का ज्यादा हिस्सा जल गया है। 

5 अन्य लोग हुए घायल जिनमें 1 की हालत गंभीर- गवर्नर

आयदिन प्रांत के गवर्नर हुसैन अकोसी ने तुर्की के प्रसारक सीएनएन-तुर्क को बताया कि इस विस्फोट में पांच अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। 
गवर्नर हुसैन अकोसी ने कहा कि एक रेस्तरां कर्मचारी की शुरुआती गवाही से पता चलता है कि रसोई गैस के सिलेंडर में रिसाव हुआ था, जिसके कारण अपराह्न लगभग 3.35 बजे विस्फोट हुआ। 

इस हादसे को लेकर स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका ने भी ट्वीट किया है और कहा है कि घायल में से एक के शरीर 80 फीसदी झुलस गया है। उनके मुताबिक, घायल इस शख्स को बेहतर इलाज के लिए पश्चिमी इजमिर प्रांत के एक अस्पताल में रेफर किया गया है। 

तुर्की डोनर कबाब की दुकान में हुआ विस्फोट- मीडिया

वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, ऐसे में नाजिली के सरकारी वकील के कार्यालय का कहना है कि यह विस्फोट उस समय हुआ जब गैस सिलेंडर का कंसतर बदला जा रहा था। नाजिली के सरकारी वकील के कार्यालय द्वारा बयान में यह भी कहा गया है कि मामले में पांच लोगों के खिलाफ हिरासत वारंट भी जारी किया गया है। 

खबर के अनुसार, आपको बता दें कि इससे पहले न्याय मंत्री बेकिर बोजदाग ने भी ट्वीट किया था और कहा था कि "विस्फोट करने के आरोप" में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और इसकी तीन अभियोजकों द्वारा जांच की जा रही हैं। 

मीडिया ने यह भी कहा कि आयदिन के नाज़िल्ली जिले में तुर्की डोनर कबाब की दुकान में विस्फोट के बाद आग लग गई। फुटेज में घटनास्थल पर दमकल की गाड़ियां और एम्बुलेंस दिखाई दे रही हैं। 

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: 7 killed 5 others injured in explosion at a kebab restaurant in turkey Turkish Doner Kebab Shop in Nazilli District

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे