न्यूजीलैंड में आया 6.1 तीव्रता का भूकंप, 31000 से अधिक लोगों ने महसूस किए जोरदार झटके

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 15, 2023 14:27 IST2023-02-15T14:20:00+5:302023-02-15T14:27:28+5:30

न्यूजीलैंड में हफ्तेभर से समुद्री तूफान "साइ‍क्‍लोन गेब्रियल" का खतरा मंडरा रहा था। इसकी वजह से यहां कई शहरों में भारी बारिश हुई। कई जगहों पर बाढ़ आ गई।

5.7 magnitude earthquake in New Zealand center was at a depth of 74.3 km under the ground | न्यूजीलैंड में आया 6.1 तीव्रता का भूकंप, 31000 से अधिक लोगों ने महसूस किए जोरदार झटके

न्यूजीलैंड में आया 6.1 तीव्रता का भूकंप, 31000 से अधिक लोगों ने महसूस किए जोरदार झटके

Highlights15 मिनट के भीतर, 31000 से अधिक लोगों ने जियोनेट पर सूचना दी कि उन्होंने भूकंप महसूस किया है।भूकंप शाम 7 बजकर 38 मिनट पर 76 किमी की गहराई में आया।

 वेलिंग्टनः पश्चिमी एशियाई देशों तुर्किए और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप के बाद न्यूजीलैंड में दोपहर 6.1 तीव्रता का भूकंप आया। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने बताया है कि भूकंप 57.4 किमी की मामूली उथली गहराई पर स्थित था। भूकंप शाम 7 बजकर 38 मिनट पर 76 किमी की गहराई में आया। यह पारापरामू (Paraparaumu) के 50 किमी उत्तर-पश्चिम में केंद्रित था। न्यूजीलैंड के हजारों लोगों ने जियोनेट पर बताया कि उन्होंने भूकंप के झटके महसूस किए और उनमें से कुछ ने इसे भीषण व डरावना बताया है।

15 मिनट के भीतर, 31000 से अधिक लोगों ने जियोनेट पर सूचना दी कि उन्होंने भूकंप महसूस किया है। न्यूजीलैंड की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने कहा, "वहाँ एक बड़ा झटका! पारापरामू के 50 किमी उत्तर-पश्चिम में 57 किमी की गहराई में 6.0 तीव्रता का झटका महसूस किया गया।" 

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड में हफ्तेभर से समुद्री तूफान "साइ‍क्‍लोन गेब्रियल" का खतरा मंडरा रहा था। इसकी वजह से यहां कई शहरों में भारी बारिश हुई। कई जगहों पर बाढ़ आ गई। विकट हालात होने के बाद सरकार ने राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर दी। यहां 6 क्षेत्रों में आपातकाल लागू कर दिया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप तब आया जब विनाशकारी चक्रवात से सफाई चल रही थी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और पूरे उत्तरी द्वीप में व्यापक क्षति हुई। बकौल नागरिक सुरक्षा एजेंसी, "यह पहले से ही लोगों के लिए वास्तव में तनावपूर्ण समय है - अपना और अपने आसपास के लोगों का ख्याल रखें।"

Web Title: 5.7 magnitude earthquake in New Zealand center was at a depth of 74.3 km under the ground

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे