दक्षिणी मेक्सिको में ट्रक हादसे में 55 शरणार्थियों की मौत, 52 अन्य घायल

By भाषा | Updated: December 11, 2021 01:03 IST2021-12-11T01:03:28+5:302021-12-11T01:03:28+5:30

55 refugees killed, 52 injured in truck accident in southern Mexico | दक्षिणी मेक्सिको में ट्रक हादसे में 55 शरणार्थियों की मौत, 52 अन्य घायल

दक्षिणी मेक्सिको में ट्रक हादसे में 55 शरणार्थियों की मौत, 52 अन्य घायल

टक्स्टला गुटिएरेज़ (मैक्सिको), 10 दिसंबर (एपी) दक्षिणी मेक्सिको में शरणार्थियों को ले जा रहा एक मालवाहक ट्रक पैदल पार पुल पर बृहस्पतिवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे कम से कम 55 लोगों की मौत हो गई और 52 अन्य घायल हो गए।

मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रिस मैनुअल लोपेज ओब्राडोर ने कहा कि इस तरह की घटनाएं पीड़ादयक होती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ हम इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के कारणों का पता कर रहे हैं।’’

ओब्राडोर ने कहा कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से लगातार कर कह रहे हैं कि शरणार्थी मुद्दे पर तत्काल कार्रवाई की जरूरत है लेकिन अमेरिकी सरकार की गति धीमी है।

चियापास राज्य के नागरिक सुरक्षा कार्यालय के प्रमुख लुइस मैनुअल मोरेनो ने बताया कि घायलों में से 21 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

संघीय अटॉर्नी जनरल के कार्यालय ने बताया कि प्रारंभिक अनुमान के अनुसार घायलों में तीन की हालत गंभीर है।

हादसे में बाल-बाल बचे ग्वाटेमाला के सेल्सो पैचिको ने बताया कि ऐसा लगा कि ट्रक तेज रफ्तार में चल रहा है और फिर शायद शरणार्थियों के वजन से उसका संतुलन बिगड़ गया, जिस कारण वह पलट गया।

पैचिको ने बताया कि ट्रक में ग्वाटेमाला तथा होन्डुरास के शरणार्थी थे और शायद आठ से 10 बच्चे भी थे। उन्होंने बताया कि वह अमेरिका जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन अब लगता है कि उन्हें ग्वाटेमाला निर्वासित कर दिया जाएगा।

इस बीच, ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति एलेजांद्रो जियामाटेई ने ट्वीट किया, ‘‘ चियापास में हुए हादसे से बेहद दुखी हूं और पीड़ितों के परिवार के प्रति एकजुटता व्यक्त करता हूं, जिन्हें हम दूतावास संबंधी हर मदद मुहैया कराएंगे।’’

कैथोलिक ईसाई धर्म के शीर्ष नेता पोप फ्रांसिस ने भी इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 55 refugees killed, 52 injured in truck accident in southern Mexico

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे