Islamabad Coronavirus Update: ईरान से पाकिस्तान लौटी महिला सहित 6 पीड़ित संक्रमित, कई स्कूल बंद

By भाषा | Updated: March 3, 2020 14:26 IST2020-03-03T14:26:16+5:302020-03-03T14:26:16+5:30

PAKISTAN UPDATE:अधिकारियों ने जानकारी दी। इससे पहले 29 फरवरी को पाकिस्तान में कोरोना वायरस के दो और मामले सामने आए थे। महिला गिलगित बाल्टिस्तान क्षेत्र के गिलगित शहर में रहती है और वह कुछ दिन पहले ईरान से लौटी है।

4 more suspected coronavirus cases in Islamabad, 2 in Karachi | Islamabad Coronavirus Update: ईरान से पाकिस्तान लौटी महिला सहित 6 पीड़ित संक्रमित, कई स्कूल बंद

मरीज की परीक्षण रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें पृथक वार्ड में भर्ती कराया गया है।

Highlightsहमारे यहां संघीय क्षेत्र में कोविड 19 (कोरोना वायरस) के पांचवें मामले की पुष्टि हो गई है।मरीज की हालत स्थिर है और उसकी अच्छी तरह से देखभाल की जा रही है।

इस्लामाबादः पाकिस्तान में ईरान से लौटी 45 वर्षीय महिला के घातक कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसी के साथ देश में इस संक्रमण के पीड़ित मामलों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है।

अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इससे पहले 29 फरवरी को पाकिस्तान में कोरोना वायरस के दो और मामले सामने आए थे। महिला गिलगित बाल्टिस्तान क्षेत्र के गिलगित शहर में रहती है और वह कुछ दिन पहले ईरान से लौटी है।

स्वास्थ्य के विशेष सलाहकार डॉ जफर मिर्जा ने ट्वीट किया, “ हमारे यहां संघीय क्षेत्र में कोविड 19 (कोरोना वायरस) के पांचवें मामले की पुष्टि हो गई है। मरीज की हालत स्थिर है और उसकी अच्छी तरह से देखभाल की जा रही है। मैं मीडिया से मरीज और उनके परिवार की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता हूं।’’

मरीज के खून के नमूनों को शनिवार को गिलगित जिला अस्पताल से इस्लामाबाद स्थित राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान भेजा गया था। अधिकारियों ने बताया कि मरीज की परीक्षण रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें पृथक वार्ड में भर्ती कराया गया है।

गिलगित बाल्टिस्तान सरकार ने कोरोना वायरस के पहले मामले की पुष्टि होने के बाद, सात मार्च तक शिक्षण संस्थानों को बंद करने का ऐलान किया है। सिंध और बलूचिस्तान प्रांतों ने पहले ही अपने स्कूलों को बंद कर दिया है। पाकिस्तान ने ईरान और अफगानिस्तान से लगती सीमा को भी बंद कर दिया है। 

Web Title: 4 more suspected coronavirus cases in Islamabad, 2 in Karachi

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे