लाइव न्यूज़ :

चीन में कोरोना वायरस के बाद भूकंप का झटका, चार लोगों की मौत, 24 घायल

By भाषा | Updated: May 19, 2020 16:41 IST

चीन में कोरोना के बाद भूकंप ने झटका दिया है। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य लोग घायल हो गए हैं। बचाव और राहत कार्य जारी है। मलबे में लोग दबे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देसरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने अपनी खबर में बताया कि एक व्यक्ति मलबे में दबा हुआ है। बचाव और राहत दलों को भूकंप वाले स्थान पर भेजा गया है, जिनमें दमकलकर्मी और आपात प्रतिक्रिया दल शामिल हैं।

 

बीजिंगः चीन के दक्षिण-पश्चिमी युन्नान प्रांत में पांच की तीव्रता वाला भूकंप आया, जिससे चार लोगों की मौत हो गई और 24 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने अपनी खबर में बताया कि एक व्यक्ति मलबे में दबा हुआ है। उसने कहा कि बचाव और राहत दलों को भूकंप वाले स्थान पर भेजा गया है, जिनमें दमकलकर्मी और आपात प्रतिक्रिया दल शामिल हैं।

चीन भूकंप नेटवर्क केन्द्र के अनुसार क्यूआओजिआ काउंटी में भूकंप के झटके सोमवार रात नौ बज कर 47 मिनट पर महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर पांच मापी गई है। भूकंप के झटके क्यूजिंग शहर के हूइजे काउंटी,झाओतोंग और शुआनवेई शहरों तथा चुशियोंग यी स्वायत्त क्षेत्र में महसूस किए गए। भूकंप का केन्द्र जमीन से आठ किलोमीटर की गहराई पर था। क्यूआओजिआ काउंटी की सरकार ने राहत एवं बचाव कार्य के लिए 16 जगहों पर बचाव दलों को भेजा है। 

राजस्थान के झुंझुनूं में भूकंप के झटके

राजस्थान के झुंझुनूं जिले में मंगलवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये। भूकंप से जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। जयपुर के मौसम केंद्र के निदेशक शिव गणेश ने बताया कि भूकंप का केंद्र जमीन में 10 किलोमीटर की गहराई पर था। उन्होंने बताया कि सुबह नौ बज कर 21मिनट पर भूकंप आया था जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.2 मापी गई। जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष के अनुसार भूकंप के कारण कहीं से जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।

स्वीडन की खदान में महसूस किए गए भूकंप के झटके, कोई हताहत नहीं

उत्तर स्वीडन में स्थित एक खदान में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने बताया कि यह झटका अब तक देश में महसूस किए गए भूकंप के सबसे शक्तिशाली झटकों में से एक था। भूकंप के समय खदान में 13 लोग मौजूद थे लेकिन उनमें से कोई घायल नहीं हुआ। स्वीडन के राष्ट्रीय भूकंप नेटवर्क ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई। किरुना शहर में तड़के तीन बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह विश्व में सबसे बड़ी एवं अत्याधुनिक लौह अयस्क की खदान मानी जाती है।

टॅग्स :चीनभूकंपशी जिनपिंगकोरोना वायरस
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वदुनियाभर में आफत?, हांगकांग में आग, 128 मरे, थाईलैंड में बाढ़ से 145 की मौत और श्रीलंका में बाढ़-भूस्खलन से 56 की मौत

विश्वHong Kong Fire: भीषण आग की चपेट में दर्जनों जिंदगियां, हांगकांड में इमारतों में लगी आग में मरने वालों की संख्या 94 हुई, कई लोग अब भी लापता

विश्वHong Kong fire: मरने वालों की संख्या बढ़कर 65, 279 लोग अब भी लापता, अस्पताल में जूझ रहे 68

स्वास्थ्यक्या आपने कभी कुत्ते को कंबल के नीचे, सोफे के पीछे या घर के पिछले हिस्से में खोदे गए गड्ढे में पसंदीदा खाना छुपाते हुए देखा है?, आखिर क्या है वजह

भारतविश्व मुक्केबाजी कप फाइनल्स में 20 पदक, सोना ही सोना?, 09 स्वर्ण, 06 रजत और 05 कांस्य, भारतीय मुक्केबाजों ने चीन और इटली को धुना

विश्व अधिक खबरें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए