ब्रिटेन: लंदन में ट्रक में मृत मिले सभी 39 लोग चीन के नागरिक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 24, 2019 15:41 IST2019-10-24T15:41:07+5:302019-10-24T15:41:07+5:30

बुधवार को 39 लोगों की हत्या के संदेह में उत्तरी आयरलैंड के 25 वर्षीय एक चालक को गिरफ्तार किया गया है।

39 dead in truck in UK london were Chinese nationals | ब्रिटेन: लंदन में ट्रक में मृत मिले सभी 39 लोग चीन के नागरिक

मृतकों में 38 वयस्क और एक किशोर है।

Highlights प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ट्वीट किया कि वह इस दुखद घटना से आहत हैपुलिस के मुख्य अधीक्षक एंड्रयू मैरिनर ने एक बयान में कहा, ‘‘यह बहुत दुखद घटना है जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी जान गंवा दी।’

ब्रिटेन में लंदन के निकट बुधवार को एक ट्रक के कंटेनर से मिले 39 शवों के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार लंदन के निकट मिले कंटेनर में सभी शव चीनी नागरिकों के हैं। यह ट्रक बुल्गारिया से आया था। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

बुधवार को 39 लोगों की हत्या के संदेह में उत्तरी आयरलैंड के 25 वर्षीय एक चालक को गिरफ्तार किया गया है। एस्सेक्स, दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड में उसके ट्रक से शव बरामद किये गये। एस्सेक्स पुलिस ने बताया कि लंदन के पूर्व एवेन्यू ग्रेयस में वाटरग्लेड औद्योगिक पार्क में घटनास्थल पर पाए गए लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। प्रारंभिक संकेतों से पता चलता है कि मृतकों में 38 वयस्क और एक किशोर है। पुलिस ने बताया कि ट्रक बुल्गारिया से आया था और शनिवार को होलीहेड से होते हुए देश में घुसा। 

पुलिस के मुख्य अधीक्षक एंड्रयू मैरिनर ने एक बयान में कहा, ‘‘यह बहुत दुखद घटना है जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी जान गंवा दी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम जांच कर रहे हैं कि यह घटना कैसे हुई।’’ पुलिस ने बताया कि वाटरग्लेड औद्योगिक पार्क में ट्रक के कंटेनर के भीतर लोगों के पाए जाने के बाद एम्बुलेंस सेवा ने उन्हें सूचना दी। मैरिनर ने कहा, ‘‘हम पीड़ितों की पहचान कर रहे हैं। हालांकि मुझे लगता है कि यह लंबी प्रक्रिया हो सकती है।’’ 

इस बीच प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ट्वीट किया कि वह इस दुखद घटना से आहत है और उन्होंने घटना के वास्तविक तथ्यों का पता लगाने के लिए एस्सेक्स पुलिस के साथ मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई। ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने कहा कि वह ‘‘इस दुखद घटना से स्तब्ध और दुखी है।’’ भारतीय मूल की ब्रिटिश मंत्री ने कहा, ‘‘एस्सेक्स पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और हमें उन्हें जांच करने देनी चाहिए।’’ 

Web Title: 39 dead in truck in UK london were Chinese nationals

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे