संवदेनशील सैन्य तकनीक चीन को देने के मामले में एक चीनी-अमेरिकी को 38 महीने की कैद

By भाषा | Updated: November 19, 2020 16:08 IST2020-11-19T16:08:52+5:302020-11-19T16:08:52+5:30

38 months imprisonment to a Chinese-American for giving sensitive military technology to China | संवदेनशील सैन्य तकनीक चीन को देने के मामले में एक चीनी-अमेरिकी को 38 महीने की कैद

संवदेनशील सैन्य तकनीक चीन को देने के मामले में एक चीनी-अमेरिकी को 38 महीने की कैद

वाशिंगटन, 19 नवम्बर चीनी मूल के एक अमेरिकी व्यक्ति को सेना की संवदेनशील तकनीक चीन को देने के आरोप में बुधवार को 38 महीने की कैद की सजा सुनाई गई। न्याय विभाग ने इसकी जानकारी दी ।

न्याय विभाग ने बताया कि वाई सुन (49) टक्सन में पिछले 10 साल से ‘रेथियॉन मिसाइल एंड डिफेंस’ के साथ बतौर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर काम कर रहा था। इस मामले में उसने पहले ही अपना दोष स्वीकार कर लिया था।

‘रेथियॉन मिसाइल एंड डिफेंस’ अमेरिकी सेना के इस्तेमाल के लिए मिसाइल प्रणाली को विकसित करती है और उसका निर्माण करती है।

संघीय अभियोजकों के अनुसार सुन ने दिसम्बर 2018 से दिसम्बर 2019 के बीच चीन की निजी यात्रा की और इस दौरान उन्होंने यह संवेदनशील जानकारी वहां पहुंचाई।

सहायक अटॉर्नी जनरल जॉन सी. डेमर्स ने कहा, ‘‘ सुन एक कुशल इंजीनियर है और भरोसे के साथ उसे संवेदनशील मिसाइल तकनीक से जुड़ी जानकारी सौंपी गई थी और उसे अच्छे से पता था कि वह उसे कानूनी तौर पर दुश्मन को नहीं सौंप सकता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन फिर भी उसने ये जानकारी चीन को दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 38 months imprisonment to a Chinese-American for giving sensitive military technology to China

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे