पाकिस्तान में 27 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाये गए

By भाषा | Updated: February 11, 2021 18:02 IST2021-02-11T18:02:10+5:302021-02-11T18:02:10+5:30

27 thousand health workers were vaccinated in Pakistan | पाकिस्तान में 27 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाये गए

पाकिस्तान में 27 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाये गए

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 11 फरवरी पाकिस्तान में चल रहे कोविड​​-19 निरोधक टीकाकरण अभियान के दौरान करीब 27,000 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाये गए हैं।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश में चीन के सिनोफार्म से कोरोना वायरस टीके की 500,000 खुराक प्राप्त होने के एक दिन बाद दो फरवरी को टीकाकरण अभियान शुरू किया था।

खान ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों को टीका पहले लगाया जाएगा क्योंकि वे सबसे अधिक जोखिम में हैं।

नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि 27,000 कर्मियों को टीके लगाये जा चुके हैं।

एनसीओसी ने कहा कि टीके लगवाने वालों सिंध में 21,121, पंजाब में 4,458, खैबर-पख्तूनख्वा में 691, इस्लामाबाद में 274, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 239, गिलगिट-बाल्टिस्तान में 312 और बलूचिस्तान में 133 कर्मी शामिल हैं।

एनसीओसी ने टीका लगाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को प्रेरित करने के लिए एक वीडियो भी जारी किया।

इस बीच, राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार, 57 और व्यक्तियों की संक्रमण से मौत हो गई, जिससे देश में मृतक संख्या बढ़कर 12,185 हो गई। वहीं 1,760 की हालत गंभीर है।

पाकिस्तान में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 559,093 है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 27 thousand health workers were vaccinated in Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे