जासूस के मर्डर से उपजे विवाद में अब रूस ने ब्रिटेन के 23 राजनयिकों को देश से निकाला

By भारती द्विवेदी | Published: March 17, 2018 03:56 PM2018-03-17T15:56:23+5:302018-03-17T15:56:23+5:30

14 मार्च को ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने रूस के 23 राजनयिकों को निष्कासित किया था।

23 British diplomats asked to leave russia in the killing of spy controversy | जासूस के मर्डर से उपजे विवाद में अब रूस ने ब्रिटेन के 23 राजनयिकों को देश से निकाला

जासूस के मर्डर से उपजे विवाद में अब रूस ने ब्रिटेन के 23 राजनयिकों को देश से निकाला

मास्को, 17 मार्च: रूस ने ब्रिटेन के 23 राजनयिकों के निष्कासित कर दिया है। रूस की तरफ से ये ब्रिटेन का जवाब माना जा रहा है। रूस के विदेशमंत्री ने कहा है कि 23 ब्रिटिश राजनयिकों को एक हफ्ते के अंदर देश छोड़ने का समय दिया गया है। विवाद को और बढ़ाते हुए रूस ने ब्रिटिश काउंसिल को बंद करा दिया है जो कि दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देता है इसके साथ ही उस एग्रीमेंट को भी वापस ले ले लिया जिसमें ब्रिटेन को सेंट पीटर्सबर्ग में कांसुलेट जनरल बैठाने का परमिशन था।

14 मार्च को ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने रूस के 23 राजनयिकों को निष्कासित किया था। टेरीजा मे ने ये कार्रवाई रूस के एक पूर्व जासूस को जहर देने के मामले में की थी। निलंबन के साथ ही उन्होंने मॉस्को में आयोजित उच्च स्तरीय द्विपक्षीय संपर्क को भी निलंबित कर दिया था। टेरीजा ने कहा था कि ‘ब्रिटेन रूस के साथ उच्चस्तरीय द्विपक्षीय बातचीत निलंबित करता है। साथ ही रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के ब्रिटेन दौरे का निमंत्रण भी रद्द करता है साथ ही उन्होंने कहा कि 7 दिन का समय हम इन राजनयिकों को ब्रिटेन छोडने के लिए देते हैं। हमने सभी राजनयिकों को पहचान लिया है और इनकी पहचान अघोषित रूसी खुफिया अधिकारियों के तौर पर की है। 

बता दें कि रूस के 66 वर्षीय सर्गेई स्क्रिपल और उनकी 33 वर्षीय बेटी यूलिया को पिछले हफ्ते खतरनाक नर्व एजेंट रसायन देकर मौत के घाट उतार दिया गया था। ब्रिटेन का दावा है कि यह नर्व एजेंट सैन्य स्तर का और रूस में निर्मित है। जिसके बाद टेरीजा मे ने रूस के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी। हालांकि रूस ने इन आरोपों का खंडन किया है। 

Web Title: 23 British diplomats asked to leave russia in the killing of spy controversy

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे