दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 2155 मामले आए

By भाषा | Published: August 25, 2021 01:41 PM2021-08-25T13:41:10+5:302021-08-25T13:41:10+5:30

2155 cases of corona virus have been reported in South Korea | दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 2155 मामले आए

दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 2155 मामले आए

सियोल, 25 अगस्त (एपी) दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 2155 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।बुधवार को सामने आए मामलों के साथ ही, देश में लगातार 50 दिनों से दैनिक आधार पर 1000 से अधिक मरीजों की पुष्टि हो रही है। देश में 11 अगस्त को 2,221 मामलों की पुष्टि हुई थी। अधिकारियों की ओर से सियोल और अन्य बड़ी आबादी वाले केंद्रों पर सामाजिक दूरी के कड़े उपाय लागू करने के बावजूद वायरस के मंद पड़ने के कोई संकेत नहीं हैं। इन केंद्रों पर शाम छह बजे के बाद से लोगों के जमा होने पर रोक है। स्वास्थ्य मंत्रालय को इस बात की चिंता है कि संक्रमण के मामले अगले महीने ‘चुसेओक’ पर्व के दौरान बढ़ सकते हैं। इस पर्व के दौरान लाखों लोग अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए देश के अलग अलग हिस्सों की यात्रा करते हैं। मंत्रालय इस अवधि में लोगों की आवाजाही को कम करने के लिए कुछ उपाय लागू करने पर विचार कर रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 2155 cases of corona virus have been reported in South Korea

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे