2025 Australian federal election: 3 मई को मतदान?, बढ़ती महंगाई और आवास की कमी प्रमुख मुद्दे, पीटर डटन और एंथनी अल्बानीस में टक्कर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 28, 2025 10:59 IST2025-03-28T10:59:16+5:302025-03-28T10:59:57+5:30

2025 Australian federal election: अल्बानीस ने पांच साल में 12 लाख मकानों का निर्माण करके आवास की कमी से निपटने का 2023 में वादा किया था लेकिन इस दिशा में धीमी गति से काम हुआ है।

2025 Australian federal election live Voting on May 3 rising inflation housing shortage major issues Peter Dutton and Anthony Albanese contest | 2025 Australian federal election: 3 मई को मतदान?, बढ़ती महंगाई और आवास की कमी प्रमुख मुद्दे, पीटर डटन और एंथनी अल्बानीस में टक्कर

file photo

Highlightsपिछले चुनाव के बाद से ब्याज दरों में 12 बार बढ़ोतरी की गई है।गठबंधन के चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने की संभावना जताई है।ऑस्ट्रेलिया में जीवनयापन की लागत में वृद्धि हुई है।

2025 Australian federal election: ऑस्ट्रेलिया में तीन मई को आम चुनाव के लिए मतदान होगा जिसमें बढ़ती महंगाई और आवास की कमी मुख्य चुनावी मुद्दे हो सकते हैं। देश के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस की वामपंथी ‘लेबर पार्टी’ लगातार दूसरी बार सरकार बनाने की कोशिश कर रही हैं। अल्बानीज चुनाव की प्रक्रिया शुरू करने के लिए शुक्रवार को गवर्नर जनरल सैम मोस्टिन के आधिकारिक आवास पर गए और उन्होंने बाद में संसद भवन में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान चुनाव की तारीख की घोषणा की।

अल्बानीज ने कहा, ‘‘हमारी सरकार ने वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई तरीका चुना है: भविष्य के लिए निर्माण करते हुए जीवनयापन की लागत के दबाव से जूझ रहे लोगों की मदद करने के तरीका।’’ कई विश्लेषकों ने विपक्षी नेता पीटर डटन की ‘लिबरल पार्टी’ के नेतृत्व वाले रूढ़िवादी गठबंधन के चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने की संभावना जताई है।

अल्बानीस के सत्ता में आने के बाद से ऑस्ट्रेलिया में जीवनयापन की लागत में वृद्धि हुई है। पिछले चुनाव के बाद से ब्याज दरों में 12 बार बढ़ोतरी की गई है। अल्बानीस ने पांच साल में 12 लाख मकानों का निर्माण करके आवास की कमी से निपटने का 2023 में वादा किया था लेकिन इस दिशा में धीमी गति से काम हुआ है।

Web Title: 2025 Australian federal election live Voting on May 3 rising inflation housing shortage major issues Peter Dutton and Anthony Albanese contest

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे