अमेरिका के टेक्सास में गोलीबारी में 20 लोगों की मौत, गवर्नर ने बताया अब तक के इतिहास का सबसे घातक दिन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 4, 2019 09:17 AM2019-08-04T09:17:17+5:302019-08-04T09:17:17+5:30

टेक्सास के गवर्नर ने कहा कि यह टेक्सास के इतिहास के सबसे घातक दिनों में से एक था। उन्होंने कहा कि यह अमेरिकी इतिहास में मास शूटिंग का 8वां मामला है।

20 people killed in Texas Walmart shooting El Paso shooting | अमेरिका के टेक्सास में गोलीबारी में 20 लोगों की मौत, गवर्नर ने बताया अब तक के इतिहास का सबसे घातक दिन

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsगोलीबारी की इस घटना में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने खेद जाहिर करते हुए ट्वीट कर कहा कि रिपोर्ट बहुत दर्दनाक हैं और बहुत से लोग मारे गए हैं। टेक्सास के गवर्नर ने कहा कि यह टेक्सास के इतिहास के सबसे घातक दिनों में से एक था।

अमेरिका के टेक्सास प्रांत में एक शॉपिंग मॉल में शनिवार को गोलीबारी में 20 लोगों की मौत हो गई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। सीएनएन ने अल पासो के मेयर के चीफ ऑफ स्टाफ ओलिविया जीपेडा के हवाले से बताया कि मॉल में गोलीबारी में कई लोगों की मौत हो गई।

गोलीबारी की इस घटना में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। स्थानीय केटीएसएम9 समाचार चैनल ने पहले 18 लोगों को गोली लगने की खबर दी थी लेकिन उसने यह नहीं बताया था कितने लोगों की मौत हुई और कितने घायल हुए। 

गोलीबारी की घटना पर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने खेद जाहिर करते हुए ट्वीट कर कहा कि रिपोर्ट बहुत दर्दनाक हैं और बहुत से लोग मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि कानून के हिसाब से कार्रवाई की जा रही है। ट्रंप ने कहा, 'घटना के संबंध में गवर्नर से बात हुई है। फेडरल गवर्नमेंट का पूरा समर्थन रहेगा। भगवान आप सभी के साथ है।'



इस घटना पर टेक्सास के गवर्नर ने कहा कि यह टेक्सास के इतिहास के सबसे घातक दिनों में से एक था। उन्होंने कहा कि यह अमेरिकी इतिहास में मास शूटिंग का 8वां मामला है। इससे पहले साल 1984 में सैन यसिड्रो में शूटिंग में 21 लोग मारे गए थे। 

(एजेंसी इनपुट)

Web Title: 20 people killed in Texas Walmart shooting El Paso shooting

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे