वंदे भारत मिशन के तहत वुहान की उड़ान में 19 भारतीय यात्री कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये

By भाषा | Updated: November 2, 2020 23:54 IST2020-11-02T23:54:52+5:302020-11-02T23:54:52+5:30

19 Indian passengers found corona virus infected in flight to Wuhan under Vande Bharat Mission | वंदे भारत मिशन के तहत वुहान की उड़ान में 19 भारतीय यात्री कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये

वंदे भारत मिशन के तहत वुहान की उड़ान में 19 भारतीय यात्री कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये

(के जे एम वर्मा)

बीजिंग, दो नवंबर वंदे भारत मिशन (वीबीएम) के तहत नयी दिल्ली से चीनी शहर वुहान की एक हालिया उड़ान में 19 भारतीय यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये। उधर, भारत ने सोमवार को 13 नवंबर से चीन के लिए चार और ऐसी उड़ानें संचालित करने की घोषणा की।

गत 30 अक्टूबर को पिछले कुछ महीने में भारत से चीन के लिए संचालित छठी और वुहान के लिए पहली उड़ान में नयी दिल्ली से 277 भारतीय आये और वापसी में 157 भारत लौटे।

यहां भारतीय दूतावास ने घोषणा की विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के भारत के इस बड़े मिशन के तहत एयर इंडिया दिल्ली से चार उड़ानें संचालित करने की योजना बना रही है जो 13, 20, 27 नवंबर और चार दिसंबर को रवाना होंगी।

अधिकारियों ने कहा कि जिन 19 भारतीयों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, उनके अतिरिक्त 39 की जांच में एंटीबॉडी का पता चला है।

सभी भारतीय यात्रियों को विमान यात्रा करने की इजाजत देने से पहले दो बार कोरोना वायरस की जांच करानी होती है।

भारतीय अधिकारियों ने कहा कि संक्रमित पाये गये लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

Web Title: 19 Indian passengers found corona virus infected in flight to Wuhan under Vande Bharat Mission

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे