मिस्र में ट्रक और मिनी बस की टक्कर में 18 लोगों की मौत

By भाषा | Updated: March 6, 2021 14:58 IST2021-03-06T14:58:40+5:302021-03-06T14:58:40+5:30

18 killed in truck and mini bus collision in Egypt | मिस्र में ट्रक और मिनी बस की टक्कर में 18 लोगों की मौत

मिस्र में ट्रक और मिनी बस की टक्कर में 18 लोगों की मौत

काहिरा, छह मार्च (एपी) मिस्र की राजधानी काहिरा से 100 किमी दक्षिण में स्थित अतफिह शहर के पास एक ट्रक के मिनी बस से टकरा जाने के कारण कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना नील नदी के पूर्वी तट पर स्थित एक राजमार्ग के पास शुक्रवार को हुई।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ट्रक का टायर फट गया, जिसके चलते वह पलट गया और मिनी बस से जा टकराया। घायलों को पास के अस्पतालों में ले जाया गया।

उन्होंने बताया कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 18 killed in truck and mini bus collision in Egypt

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे