बहामास के पास नाव पलटने से 17 हैती शरणार्थियों की हुई मौत, कई अब भी है लापता, तलाश जारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 25, 2022 10:00 AM2022-07-25T10:00:36+5:302022-07-25T10:06:43+5:30

फिलहाल हैती में भी अभी माहौल ठीक नहीं है। यहां पर हत्या और अपहरण की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी गई है। साथ ही विभिन्न गिरोहों की हिंसा के कारण से भी यहां लोग बहुत परेशान है। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग यहां से देश को छोड़कर जा भी रहे हैं।

17 Haiti refugees killed as boat capsizes near Bahamas many still missing search continues | बहामास के पास नाव पलटने से 17 हैती शरणार्थियों की हुई मौत, कई अब भी है लापता, तलाश जारी

बहामास के पास नाव पलटने से 17 हैती शरणार्थियों की हुई मौत, कई अब भी है लापता, तलाश जारी

Highlightsहैती शरणार्थियों को ले जा रही एक नौका के पलट जाने की खबर मिली है। इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई है और 25 अन्य लोगों को बचाया गया है। पीएम डेविस ने इसे मानव तस्करी की आशंका बताते हुए इस दुर्घटना के जांच के आदेश दिए है।

मेक्सिको सिटीछ: हैती शरणार्थियों को ले जा रही एक नौका रविवार तड़के बहामास के निकट पलट गई, जिसमें कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस घटना में 25 अन्य को बचा भी लिया गया है। यह नौका न्यू प्रोविडेंस से करीब सात मील दूर पलटी है। 

घटना पर क्या बोले प्रधानमंत्री फिलिप

इस घटना पर बोलते हुए प्रधानमंत्री फिलिप ब्रेव डेविस ने एक बयान जारी किया है। बयान में उन्होंने बताया कि मृतकों में 15 महिलाएं, एक पुरुष और एक शिशु शामिल है। उन्होंने कहा कि बचाए गए लोग स्वास्थ्य कर्मियों की निगरानी में है। 

नौका पर 60 लोग सवार थे

पीएम डेविस ने बताया कि जांचकर्ताओं के अनुसार, दोहरे इंजन वाली नौका स्पष्ट रूप से मियामी के लिए शनिवार रात करीब एक बजे बहामास से रवाना हुई थी, जिसमें कम से कम 60 लोग सवार थे। उन्होंने कहा कि यह पता लगाने के लिए आपराधिक जांच शुरू की गई है कि यह मानव तस्करी का मामला तो नहीं है। 

पीएम डेविस ने जताया दुख 

डेविस ने कहा, ‘‘मैं अपनी सरकार और बहामास के लोगों की ओर से इस त्रासदी में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। मेरी सरकार सत्ता में आने के बाद से इन खतरनाक यात्राओं के खिलाफ सचेत करती रही है।’’ 

आपको बता दें कि हैती में हत्या और अपहरण की घटनाओं में बढ़ोतरी और विभिन्न गिरोहों की हिंसा के कारण बड़ी संख्या में लोग देश छोड़कर जा रहे हैं। 

पाकिस्तान में भी नौका हादसे में 19 महिलाओं की हो गई थी मौत

इससे पहले पाकिस्तान में पंजाब और सिंध सीमा क्षेत्र के पास सिंधु नदी में एक नाव के पलट जाने की घटना में कम से कम 19 महिलाओं की डूबने से मौत हो गई थी। नौका में सवार लोग एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे तभी यह घटना घटी थी।

नौके में करीब 100 लोग थे सवार

इस पर बोलते हुए अधिकारियों ने कहा कि बरात में जा रहे अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि नौका में करीब 100 लोग सवार थे। ये लोग रहीम यार खान से करीब 65 किलोमीटर दूर मच्छका के एक कबीले के रहने वाले थे। 

मामले में रहीम यार खान के उपायुक्त सैयद मूसा रजा ने मीडिया को बताया था कि बचाव अभियान में विशेषज्ञ तैराकों, पांच एंबुलेंस और एक जल बचाव वैन समेत करीब 30 बचावकर्मी मौके पर तैनात की गई है। उन्होंने कहा था, ‘‘उन्नीस शव बरामद किये गये हैं और ये सभी महिलायें हैं। हम शेष यात्रियों की तलाश कर रहे हैं।’’

Web Title: 17 Haiti refugees killed as boat capsizes near Bahamas many still missing search continues

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे