इथियोपिया की राजधानी में 16 स्टाफ सदस्यों को हिरासत में लिया गया: संरा

By भाषा | Published: November 10, 2021 12:42 AM2021-11-10T00:42:47+5:302021-11-10T00:42:47+5:30

16 staff members detained in Ethiopian capital: UN | इथियोपिया की राजधानी में 16 स्टाफ सदस्यों को हिरासत में लिया गया: संरा

इथियोपिया की राजधानी में 16 स्टाफ सदस्यों को हिरासत में लिया गया: संरा

नैरोबी, नौ नवंबर (एपी) संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि उसके कम से कम 16 स्टाफ सदस्यों को इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा में हिरासत में लिया गया है।

संरा प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने मंगलवार को कहा कि वैश्विक निकाय के छह अन्य कर्मियों को भी हिरासत में लिया गया और फिर छोड़ दिया गया। उन्होंने बताया कि स्टाफ सदस्यों के कई आश्रितों को भी हिरासत में लिया गया है।

उप प्रवक्ता फरहान हक ने कहा कि संरा सुरक्षा सहकर्मी हिरासत में लिए गए लोगों से मिलने गए और संयुक्त राष्ट्र ने इथियोपिया के विदेश मंत्रालय से उन्हें तत्काल रिहा करने को कहा।

संरा ने कहा कि कर्मियों को हिरासत में लेने का कोई कारण नहीं बताया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 16 staff members detained in Ethiopian capital: UN

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे