महात्मा गांधी की 150वीं जयंती: दुबई में तीन महीने चलेंगे गांधी की 150वीं जयंती पर विभिन्न आयोजन

By भाषा | Published: September 30, 2019 05:16 PM2019-09-30T17:16:36+5:302019-09-30T17:17:05+5:30

‘भारतीय व्यापार एवं व्यावसायिक परिषद’ पांच अक्टूबर को दुबई में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन 17 अक्टूबर को गांधी पर एक भाषण देंगे। नौ नवम्बर से 20 दिसम्बर के बीच हर शुक्रवार को भारतीय भाषा उत्सव का आयोजन किया जाएगा।

150th Anniversary of Mahatma Gandhi: Various events will be held in Dubai for three months on Gandhi's 150th birth anniversary | महात्मा गांधी की 150वीं जयंती: दुबई में तीन महीने चलेंगे गांधी की 150वीं जयंती पर विभिन्न आयोजन

दुबई में भारत के महा वाणिज्यदूत विपुल ने कहा, ‘‘ गांधी जी के सत्य, शांति और अहिंसा पर दिए संदेश का यूएई से विशेष नाता है

Highlightsदो अक्टूबर से शुरू होने वाला यह जश्न जनवरी 2020 तक चलेगा। ‘शाहजहां इंडियन स्कूल’ में करीब 1,000 छात्र ‘सौर लैंप’ बनाने की कार्यशाला में हिस्सा लेंगे।

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर दुबई में करीब तीन महीने तक विभिन्न आयोजन किए जाएंगे। भारतीय दूतावास दुबई में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। ‘खलीज टाइम्स’ की खबर के अनुसार दो अक्टूबर से शुरू होने वाला यह जश्न जनवरी 2020 तक चलेगा।

दुबई खेल परिषद और दुबई नगर पालिका के सहयोग से इन कार्यक्रमों का अयोजन किया जा रहा है। ‘जबील पार्क’ में दो अक्टूबर को चार किलोमीटर की ‘पीस वॉक’ का आयोजन भी किया जाएगा। इसके विजेता को भारत की एक मुफ्त हवाई टिकट दी जाएगी।

इसी दिन ‘शाहजहां इंडियन स्कूल’ में करीब 1,000 छात्र ‘सौर लैंप’ बनाने की कार्यशाला में हिस्सा लेंगे। इस कार्यशाला में कुल 200 लैंप बनाए जाएंगे। ‘इंडियन एसोसिएशन ऑफ अजमान’ चार अक्टूबर को एक साइकिल रैली का आयोजन भी करेगा।

‘भारतीय व्यापार एवं व्यावसायिक परिषद’ पांच अक्टूबर को दुबई में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन 17 अक्टूबर को गांधी पर एक भाषण देंगे। नौ नवम्बर से 20 दिसम्बर के बीच हर शुक्रवार को भारतीय भाषा उत्सव का आयोजन किया जाएगा।

इस जश्न का समापन 10 जनवरी को एक भव्य समारोह के साथ होगा। दुबई में भारत के महा वाणिज्यदूत विपुल ने कहा, ‘‘ गांधी जी के सत्य, शांति और अहिंसा पर दिए संदेश का यूएई से विशेष नाता है क्योंकि यहां बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं। ... विशेषकर इस वर्ष क्योंकि यह सहिष्णुता का वर्ष है।’’

यूएई के प्रमुख शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान ने 2019 को ‘‘ सहिष्णुता का वर्ष’’ घोषित किया था। विपुल ने कहा कि गांधी के तीन सिद्धांत ‘स्वच्छता’, ‘पर्यावरण रक्षा’ और ‘नवीकरणीय ऊर्जा’ का मौजूदा भारतीय सरकार द्वारा प्रचार किया जा रहा है। वाणिज्य दूतावास भी महात्मा गांधी के 100 चित्रों की एक फोटो प्रदर्शनी का अयोजन करेगा। नयी दिल्ली स्थित गांधी के राष्ट्रीय संग्रहालय से इन चित्रों को भेजा जाएगा। 

Web Title: 150th Anniversary of Mahatma Gandhi: Various events will be held in Dubai for three months on Gandhi's 150th birth anniversary

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे