बलूचिस्तान में अलग-अलग अभियानों में 15 आतंकवादी मारे गए

By भाषा | Updated: October 24, 2021 08:39 IST2021-10-24T08:39:06+5:302021-10-24T08:39:06+5:30

15 terrorists killed in separate operations in Balochistan | बलूचिस्तान में अलग-अलग अभियानों में 15 आतंकवादी मारे गए

बलूचिस्तान में अलग-अलग अभियानों में 15 आतंकवादी मारे गए

क्वेटा, 24 अक्टूबर पाकिस्तान में सुरक्षाबलों ने अशांत बलूचिस्तान प्रांत में शनिवार को दो अलग-अलग अभियानों में प्रतिबंधित अलगाववादी संगठनों के 15 आतंकवादियों को मार गिराया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) के एक प्रवक्ता ने बताया कि बलूचिस्तान के मास्तुंग इलाके में अलग-अलग प्रतिबंधित संगठनों के नौ आतंकवादियों को मार गिराया और उनके पास से हथियारों तथा गोला बारुद का भारी जखीरा बरामद किया गया।

प्रांत के हरनई जिले में एक अन्य तलाश अभियान में सुरक्षाबलों ने बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के एक कमांडर समेत छह आतंकवादियों को मार गिराया।

सीटीडी के प्रवक्ता ने बताया कि मारे गए नौ आतंकवादी बीएलए, बलूच लिबरेशन फ्रंट और यूनाइटेड बलूच आर्मी से जुड़े हुए थे और वे मास्तुंग के पर्वतीय क्षेत्र रोशी में छिपे हुए थे। उन्होंने कहा, ‘‘ये आतंकवादी रोशी में प्रशिक्षण लेने के बाद क्वेटा में हमले करने की योजना बना रहे थे। पुलिस बलों ने प्रशिक्षण शिविर भी ध्वस्त कर दिया।’’

बीएलए और बलूच लिबरेशन फ्रंट ने प्रांत में हाल के महीनों में सुरक्षा बलों, पुलिस और सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर हुए कई आतंकवादी हमलों की जिम्मेदारी ली है।

हरनई के समीप इलाके में सुरक्षाबलों के एक अन्य तलाश अभियान में बीएलए कमांडर तारिक उर्फ नासिर समेत छह आतंकवादी मारे गए। सेना की मीडिया मामलों की शाखा (आईएसपीआर) ने शनिवार को यह जानकारी दी।

आईएसपीआर ने एक बयान में कहा, ‘‘जैसे ही सुरक्षाबलों ने ठिकानों की घेराबंदी की तो आतंकवादियों ने भारी गोलीबारी शुरू कर दी और इलाके से भागने की कोशिश की लेकिन भीषण मुठभेड़ में बीएलए कमांडर तारिक उर्फ नासिर समेत छह आतंकवादी मारे गए।’’

बयान में कहा गया है कि ठिकाने से हथियारों और गोला बारुद का भारी जखीरा बरामद किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 15 terrorists killed in separate operations in Balochistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे