बांग्लादेश तट के पास नौका डूबने से 15 शरणार्थी डूबे, 13 मीटर की छोटी सी नौका पर 138 लोग थे सवार

By भाषा | Updated: February 12, 2020 06:57 IST2020-02-12T06:57:42+5:302020-02-12T06:57:42+5:30

तटरक्षक के एक प्रवक्ता ने बताया कि 13 मीटर की छोटी सी नौका पर 138 लोग सवार थे । घटना उस वक्त हुई जब यह नौका बंगाल की खाड़ी से निकलने का प्रयास कर रही थी ।

15 refugees drowned near Bangladesh coast as boat sunk | बांग्लादेश तट के पास नौका डूबने से 15 शरणार्थी डूबे, 13 मीटर की छोटी सी नौका पर 138 लोग थे सवार

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsबांग्लादेश के दक्षिणी हिस्से में रोहिंग्या शरणार्थियों को ले जा रही एक नौका के पलट जाने से 15 महिलाएं और बच्चे डूब गए जबकि 50 अन्य लापता हैं । यह हादसा उस वक्त हुआ जब नौका मलेशिया की ओर जा रही थी ।

बांग्लादेश के दक्षिणी हिस्से में रोहिंग्या शरणार्थियों को ले जा रही एक नौका के पलट जाने से 15 महिलाएं और बच्चे डूब गए जबकि 50 अन्य लापता हैं । यह हादसा उस वक्त हुआ जब नौका मलेशिया की ओर जा रही थी ।

तटरक्षक के एक प्रवक्ता ने बताया कि 13 मीटर की छोटी सी नौका पर 138 लोग सवार थे । घटना उस वक्त हुई जब यह नौका बंगाल की खाड़ी से निकलने का प्रयास कर रही थी ।

तटरक्षक के एक अन्य प्रवक्ता हमिदुल इस्लाम ने बताया कि नौका में क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे । इसमें ज्यादा से ज्यादा 50 लोग सवार हो सकते थे । नौका पर कुछ सामान भी लदे थे । घटना में 46 महिलाओं सहित 71 लोगों को बचा लिया गया। मृतकों में 11 महिलाएं और शेष बच्चे हैं ।

मदद के लिए लोगों की पुकार सुनने के बाद मछुआरों ने तटरक्षक को सूचना दी ।

Web Title: 15 refugees drowned near Bangladesh coast as boat sunk

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे