दो भारतीय परियोजनाओं समेत 15 प्रतिभागी प्रिंस विलियम के अर्थशॉट पुरस्कार की दौड़ में शामिल

By भाषा | Updated: September 17, 2021 20:05 IST2021-09-17T20:05:53+5:302021-09-17T20:05:53+5:30

15 participants including two Indian projects in race for Prince William's Earthshot Prize | दो भारतीय परियोजनाओं समेत 15 प्रतिभागी प्रिंस विलियम के अर्थशॉट पुरस्कार की दौड़ में शामिल

दो भारतीय परियोजनाओं समेत 15 प्रतिभागी प्रिंस विलियम के अर्थशॉट पुरस्कार की दौड़ में शामिल

(अदिति खन्ना)

लंदन, 17 सितंबर तमिलनाडु की 14 वर्षीय स्कूली छात्रा की सौर ऊर्जा से चलने वाली इस्त्री गाड़ी परियोजना और दिल्ली के एक उद्यमी की कृषि अपशिष्ट पुनर्चक्रण अवधारणा को शुक्रवार को 'अर्थशॉट' पुरस्कार के लिए 15 अंतिम प्रतिभागियों में शामिल किया गया। पहली बार दिए जाने वाले इस पुरस्कार के लिए दुनिया भर के सैकड़ों नामांकनों में से 15 प्रतिभागियों ने जगह बनायी। इस पुरस्कार की शुरुआत पिछले साल ब्रिटेन के राजकुमार विलियम ने की थी।

विनिषा उमाशंकर ने सौर ऊर्जा से चलने वाली इस्त्री गाड़ी परियोजना के जरिए ''क्लीन आवर एयर'' (अपनी वायु को स्वच्छ बनाएं) श्रेणी में जगह बनायी। इसे कोयले से चलने वाली इस्त्री के विकल्प के तौर पर पेश किया गया है क्योंकि भारत में रोजाना लाखों लोगों के कपड़े इसी प्रेस की मदद से इस्त्री किए जाते हैं।

इसी तरह, विद्युत मोहन के सह-संस्थापक द्वारा विकसित 'ताकाचार' को भी इसी श्रेणी में जगह मिली जो किफायती है और छोटे पैमाने पर फसल अवशेषों को बिक्री योग्य जैव-उत्पादों में परिवर्तित करने में सक्षम है।

राजकुमार विलियम ने एक बयान में कहा, '' मैं उन 15 नवोन्मेषकों, नेताओं और दूरदर्शी लोगों का परिचय कराते हुए सम्मानित महसूस कर रहा हूं, जो प्रथम ‘अर्थशॉट’ पुरस्कार के लिए अंतिम प्रतिभागी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 15 participants including two Indian projects in race for Prince William's Earthshot Prize

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे