पाकिस्तान में सिंध प्रांत में राजमार्ग पर बस पलटने से 13 लोगों की मौत, 32 लोग घायल

By भाषा | Updated: May 20, 2021 11:50 IST2021-05-20T11:32:04+5:302021-05-20T11:50:13+5:30

राजमार्ग पर तेज रफ्तार से जा रही एक बस के पलटने से कम से कम 13 लोगों की मौत

13 killed, 32 injured as bus overturns on highway in Pakistan | पाकिस्तान में सिंध प्रांत में राजमार्ग पर बस पलटने से 13 लोगों की मौत, 32 लोग घायल

पाकिस्तान में सिंध प्रांत में राजमार्ग पर बस पलटने से 13 लोगों की मौत, 32 लोग घायल

Highlightsराजमार्ग पर तेज रफ्तार से जा रही एक बस के पलटने से कम से कम 13 लोगों की मौतसिंध प्रांत के सुक्कुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह हादसा मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं

कराची: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में बृहस्पतिवार को राजमार्ग पर तेज रफ्तार से जा रही एक बस के पलटने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और 32 अन्य घायल हो गए।

‘जियो न्यूज’ की खबर के अनुसार, सिंध प्रांत के सुक्कुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह हादसा हुआ।

खबर के अनुसार, बस मुल्तान से कराची जा रही थी। हादसे के दौरान अधिकतर यात्री सो रहे थे। कई घायलों की हालत गंभीर है। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

बस में फंसे सभी यात्रियों को निकाल लिया गया है।

उसके अनुसार, स्थानीय लोगों के यात्रियों को बाहर निकालने के बाद बस को भी ‘क्रेन’ की मदद से सीधा किया गया।

खराब बुनियादी ढांचे और यातायात कानूनों की अवहेलना के कारण पाकिस्तान में ऐसे कई सड़क हादसे होते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 13 killed, 32 injured as bus overturns on highway in Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे