लास वेगास में पिकासो की 11 कलाकृतियां 10 करोड़ 90 लाख डॉलर में नीलाम हुईं

By भाषा | Updated: October 25, 2021 00:23 IST2021-10-25T00:23:46+5:302021-10-25T00:23:46+5:30

11 Picasso Artworks Auctioned in Las Vegas for $1009 Million | लास वेगास में पिकासो की 11 कलाकृतियां 10 करोड़ 90 लाख डॉलर में नीलाम हुईं

लास वेगास में पिकासो की 11 कलाकृतियां 10 करोड़ 90 लाख डॉलर में नीलाम हुईं

लास वेगास, 24 अक्टूबर (एपी) मशहूर चित्रकार पाब्लो पिकासो के 140वें जन्मदिन के मौके पर लास वेगास में हुई एक नीलामी में उनकी 11 कलाकृतियां संयुक्त रूप से 10 करोड़ 90 लाख डॉलर में बिकी हैं।

नौ पेंटिंग और दो सेरामिक की कृतियां बेलाजियो गैलरी ऑफ फाइन आर्ट में पिकासो रेस्तरां में दो दशक से अधिक समय तक प्रदर्शित की गईं। इसके बाद मालिक एमजीएम रिसॉर्ट्स ने इस साल की शुरुआत में इन्हें बेचने का फैसला किया।

शनिवार का कार्यक्रम नीलामी कंपनी सोथबीज द्वारा आयोजित किया गया था और कंपनी ने पहली बार अपने न्यूयॉर्क बिक्रीकक्ष से बाहर उत्तरी अमेरिका में नीलामी का आयोजन किया, जिसमें पिकासो की 1917 से 1969 तक की कलाकृतियां शामिल रहीं।

आयोजकों ने कहा कि नीलामी लगभग 45 मिनट तक चली और लगभग 150 लोगों ने इसमें हिस्सा लिया, जिनमें से कुछ सोने के फ्रेम वाली कुर्सियों पर बैठे थे।

पिकासो का जन्म 1881 में हुआ था और वह 1973 तक जीवित रहे। उन्होंने अपना अधिकांश जीवन फ्रांस में बिताया। कहा जाता है कि एक कलाकार के रूप में 70 से अधिक वर्षों के दौरान पिकासो ने 13,000 से अधिक पेंटिंग बनाईं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 11 Picasso Artworks Auctioned in Las Vegas for $1009 Million

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे