दिल्ली के बुराड़ी की तरह मैक्सिको में भी मिले एक घर से 11 शव, पुलिस जांच में जुटी  

By रामदीप मिश्रा | Published: August 6, 2018 04:34 PM2018-08-06T16:34:08+5:302018-08-06T16:34:08+5:30

खबरों के अनुसार, चिहुआहुआ के सिउडाड जुआरेज हुई इस घटना पर मेयर अरमाडो कैबेडा का कहना है कि घर से 11 शव बरामद हुए हैं, जिनमें 3 महिलाएं और आठ पुरुष शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मृतकों को ड्रग्स का भी सेवन कराया गया है।

11 people massacred in Ciudad Juarez Chihuahua home | दिल्ली के बुराड़ी की तरह मैक्सिको में भी मिले एक घर से 11 शव, पुलिस जांच में जुटी  

दिल्ली के बुराड़ी की तरह मैक्सिको में भी मिले एक घर से 11 शव, पुलिस जांच में जुटी  

मेक्सिको सिटीः  मेक्सिको के उत्तरी चिहुआहुआ में एक हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है, जहां एक ही घर से 11 लोगों के शव बरामद किए गए हैं, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। ये मौतें भारत की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बुराड़ी की तरह हैं। हालांकि प्रथम दृष्टया शवों को देखकर अनुमान लगाया गया है कि लोगों को बंधन बनाकर इस घटना को अंजाम दिया गया है।

खबरों के अनुसार, चिहुआहुआ के सिउडाड जुआरेज हुई इस घटना पर मेयर अरमाडो कैबेडा का कहना है कि घर से 11 शव बरामद हुए हैं, जिनमें 3 महिलाएं और आठ पुरुष शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मृतकों को ड्रग्स का भी सेवन कराया गया है।

बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों और पड़ोसियों का कहना है कि इस घर में कोई रहता नहीं था, लेकिन अक्सर पार्टियां होती रहती थीं और लोग आते-जाते रहते थे। घटना के संबंध में पुलिस अधिकारियों ने घर का निरीक्षण किया है और सबूत जुटाने में लगे हुए हैं। उन्होंने शुरुआती जांच में पाया है कि मृतकों को गोली भी मारी गई है। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम करवाने के लिए भेज दिया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। साथ ही साथ आसपास के नागरिकों से मामले के बारे में पूछताछ कर रही है।

आपको बता दें, भारत की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बुराड़ी में 30 जून को एक परीवार के 11 लोगों ने एक साथ आत्महत्या कर ली थी। अत्महत्या करने के कारणों के बारे में अच्छी तरह से पता नहीं लग पाया है, लेकिन कहा जा रहा है कि इसके पीछे का करण मोक्ष प्राप्त करना था। फिलहाल इस घटना की जांच चल रही है।

Web Title: 11 people massacred in Ciudad Juarez Chihuahua home

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे