अमेरिका के न्यू ऑर्लेअंस शहर में अंधाधुंध फायरिंग, 11 लोग घायल

By भाषा | Updated: December 1, 2019 20:50 IST2019-12-01T20:50:55+5:302019-12-01T20:50:55+5:30

पुलिस ने बताया कि शहर में सप्ताहांत में यहां एक फुटबॉल मैच होने के मद्देनजर अतिरिक्त गश्ती दल घटनास्थल पर थे, जिसके कारण पुलिस ने गोलीबारी पर तेजी से कार्रवाई की।

11 people injured in indiscriminate firing in US New Orleans city | अमेरिका के न्यू ऑर्लेअंस शहर में अंधाधुंध फायरिंग, 11 लोग घायल

अमेरिका के न्यू ऑर्लेअंस शहर में अंधाधुंध फायरिंग, 11 लोग घायल

अमेरिका में न्यू आर्लीन्स के मुख्य पर्यटन केंद्र फ्रेंच क्वार्टर में रविवार तड़के हुई गोलीबारी में 11 लोग घायल हो गए। घायलों में से दो की हालत गंभीर है। अमेरिकी पुलिस ने बताया कि गोलीबार रविवार तड़के तीन बजे हुई। इस गोलीबारी में किसी की मौत की खबर नहीं मिली है।

पुलिस ने बताया कि शहर में सप्ताहांत में यहां एक फुटबॉल मैच होने के मद्देनजर अतिरिक्त गश्ती दल घटनास्थल पर थे, जिसके कारण पुलिस ने गोलीबारी पर तेजी से कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक शॉन फर्ग्यूसन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जहां गोलीबारी हुई, उस ब्लॉक में अधिकारी तैनात थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यहां बड़ी संख्या में लोगों के होने के कारण हम यह पता नहीं लगा पाए कि गोलीबारी किसने की। हमें नहीं पता कि यह शुरू कैसे हुई।’’ न्यू आर्लीन्स पुलिस विभाग ने ट्वीट किया कि इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है और जांच जारी है। 

Web Title: 11 people injured in indiscriminate firing in US New Orleans city

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे