चीन में हुआ बड़ा हादसा, स्कूल जिम की छत गिरने से 11 लोगों की हुई मौत, बचाव कार्य जारी
By आजाद खान | Updated: July 24, 2023 16:27 IST2023-07-24T16:19:48+5:302023-07-24T16:27:35+5:30
घटना पर बोलते हुए सरकारी मीडिया सीजीटीएन ने बताया है कि ‘जिम की छत पूरी तरह से गिर गई और आयोजन स्थल लगभग 1,200 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैला है।’

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)
बीजिंग: चीन के किकिहार शहर एक जिम वाले स्कूल के छत गिरने से कई युवा महिला वॉलीबॉल खिलाड़ियों सहित 11 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि घटना के समय स्कूल में 19 लोग मौजूद थे जिसमें से चार लोग घटनास्थल से निकलने में कामयाब हो गए थे।
इस हादसे में वॉलीबॉल टीम के कोच के भी मलबे में दब जाने की खबर सामने आई है। घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है जिसमें गिरे हुए छत और घटनास्थल पर अन्य खिलाड़ियों का जमावड़ा देखा जा सकता है।
क्या है पूरा मामला
यह हादसा पूर्वोत्तर चीन के हेइलोंगजियांग प्रांत में स्थित किकिहार में हुआ है। यहां के लोंगशा जिले के 34 नंबर मिडिल स्कूल में यह हादसा हुआ है। एक चश्मदीद ने कहा है कि इस स्कूल में सिखने वाले खिलाड़ी हालफिलहाल में एक प्रतियोगिता से वापस आए थे।
घटना को लेकर यह कहा जा रहा है कि स्कूल के बिल्डिंग की छत पर अवैध तरीके से कुछ सामानों को जमा किया जा रहा था जो बारिश होने के बाद भींग गया और इससे उन सामानों का वजन बढ़ गया था। ऐसे में वजन बढ़ने के कारण छत अचानक टूट गया और नीचे गिर गया।
द बीजिंग न्यूज ने घटना की निंदा की है
बता दें कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के स्वामित्व वाले अखबार द बीजिंग न्यूज के अपने संपादकीय में इस दुर्घटना की निंदा की है। संपादकीय में निर्माण के सुपरविशन पर सवाल उठाया गया है। घटना के बाद मृतकों के पिता का बयान भी सामने आया है जिसने प्रशासन पर सवाल उठाए है।
मामले में बोलते हुए सरकारी मीडिया सीजीटीएन ने बताया है कि ‘जिम की छत पूरी तरह से गिर गई और आयोजन स्थल लगभग 1,200 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैला है।’ बता दें कि अधिकारियों ने इमारत के निर्माण करने वाले कंपनी के लोगों को हिरासत में लिया है।