अफगानिस्तान: एक दिन में तीसरा आत्मघाती हमला, 11 बच्चों और 7 पत्रकारों समेत 25 लोगों की मौत

By स्वाति सिंह | Updated: April 30, 2018 16:40 IST2018-04-30T15:53:57+5:302018-04-30T16:40:06+5:30

इससे पहले सोमवार को ही अफगानिस्तान के काबुल में सोमवार सुबह हुई विस्फोट की दो घटनाओं में एक फोटोग्राफर समेत कम-से-कम छह लोगों की मौत हो गई और 14 घायल हो गए।

11 Children Killed In Suicide Attack In Afghanistan's Kandahar | अफगानिस्तान: एक दिन में तीसरा आत्मघाती हमला, 11 बच्चों और 7 पत्रकारों समेत 25 लोगों की मौत

अफगानिस्तान: एक दिन में तीसरा आत्मघाती हमला, 11 बच्चों और 7 पत्रकारों समेत 25 लोगों की मौत

काबुल, 30 अप्रैल: अफगानिस्तान के कांधार में सोमवार को हुए आत्मघाती हमले में 11 बच्चों की मौत हो गई। यह हमला कंधार के एक मदरसा में हुआ। इससे पहले सोमवार को ही अफगानिस्तान के काबुल में सोमवार सुबह हुई विस्फोट की दो घटनाओं में एक फोटोग्राफर समेत कम-से-कम छह लोगों की मौत हो गई और 14 घायल हो गए। काबुल एम्बुलेंस सेवा के प्रमुख मोहम्मद असीम के मुताबिक, पहले विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई और 11 घायल हो गए। पुलिस अधिकारी जान आगा ने बताया कि पहले विस्फोट के तुरंत बाद दूसरा विस्फोट हुआ। इसमें एक पत्रकार की मौत हो गई और दो पुलिस अधिकारी घायल हो गए।


ये भी पढ़ें:काबुल में दो बम विस्फोट, एक फोटोग्राफर सहित 14 लोगों की मौत और कई घायल

बताया गया कि दूसरे बम धमाके में एएफपी के मुख्य फोटोग्राफर शाह मारई की मौत हो गयी। मारई सहित कुछ पत्रकार पहले आत्मघाती हमले को कवर करने गये थे। दूसरे विस्फोट में इन लोगों को निशाना बनाया गया। काबुल पुलिस के प्रमुख दाऊद अमीन ने बताया कि यहां जिस इलाके में हमले हुए हैं, वहां कई विदेशी कार्यालय हैं।

वजीर अकबर खान अस्पताल के निदेशक मोहम्मद मौसा जहीर ने बताया कि विस्फोट में घायल लोगों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है। इस्लामिक स्टेट समूह के स्थानीय सहयोगी संगठन और तालिबान देशभर में लगातार हमले कर रहे हैं। 

तालिबान आमतौर पर जहां सरकारी संस्था और सुरक्षा बलों को निशाना बना रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर आईएस के आतंकी शिया अल्पसंख्यकों को निशाना बना रहे हैं। दोनों समूह अफगानिस्तान में सख्त इस्लामिक कानून स्थापित करना चाहते हैं।

Web Title: 11 Children Killed In Suicide Attack In Afghanistan's Kandahar

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे