पहली बार दुनियाभर में 100 घंटे के अंदर कोविड-19 संक्रमण के 10 लाख मामले

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: July 19, 2020 04:01 AM2020-07-19T04:01:28+5:302020-07-19T04:01:28+5:30

1.3 करोड़ से 1.4 करोड़ मामले होने में 13 जुलाई से केवल 4 दिन लगे हैं. 37.7 लाख मामलों के साथ अमेरिका अभी भी कोविड-19 संक्र मण के अपने पहले ही दौर में रोजाना के संक्रमण मामलों में बड़ी उछाल देख रहा है.

1 million cases of Covid-19 infection worldwide in 100 hours for the first time | पहली बार दुनियाभर में 100 घंटे के अंदर कोविड-19 संक्रमण के 10 लाख मामले

कोविड-19 संक्र मण से सबसे पहली मौत 10 जनवरी को चीन के वुहान शहर में आधिकारिक तौर पर दर्ज की गई थी

Highlightsदुनियाभर में कोविड-19 वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1.4 करोड़ पर पहुंच गया है.एक गणना के मुताबिक पहली बार 10 लाख नए मामले बढ़ने में मात्र 100 घंटे लगे हैं.

नई दिल्ली: दुनियाभर में कोविड-19 वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1.4 करोड़ पर पहुंच गया है. एक गणना के मुताबिक पहली बार 10 लाख नए मामले बढ़ने में मात्र 100 घंटे लगे हैं. इस साल जनवरी की शुरु आत में चीन में कोविड-19 वायरस के संक्रमण का पहला मामला सामने आया था और 10 लाख मामले पहुंचने में 3 महीने लग गए थे.

1.3 करोड़ से 1.4 करोड़ मामले होने में 13 जुलाई से केवल 4 दिन लगे हैं. 37.7 लाख मामलों के साथ अमेरिका अभी भी कोविड-19 संक्र मण के अपने पहले ही दौर में रोजाना के संक्रमण मामलों में बड़ी उछाल देख रहा है.

गुरु वार को अमेरिका ने रोजाना के संक्र मण में 77000 मरीजों के साथ एक नया वैश्विक रिकॉर्ड बनाया है. जब से कोविड-19 महामारी शुरू हुई है, स्वीडन के अभी तक केवल 77281 लोग ही संक्रमित हुए हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की रिपोर्ट के अनुसार, हर साल सीवियर इंफ्लूएंजा इलनेस के जितने मामले सामने आते हैं उससे तीन गुना कोविड-19 संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं.

इस घातक संक्र मण ने अब तक दुनिया के 6 लाख से ज्यादा लोगों की जान ले ली है. कोविड-19 संक्र मण से सबसे पहली मौत 10 जनवरी को चीन के वुहान शहर में आधिकारिक तौर पर दर्ज की गई थी. इसके बाद संक्र मण ने यूरोप और उसके बाद अमेरिका को अपनी जद में ले लिया.

अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में ब्राजील का नंबर आता है. यहां कोविड-19 के मरीजों की संख्या 20 लाख को पार कर चुकी है. दुनिया के अन्य देशों की तरह ही भारत में भी जुलाई में कोविड-19 के मामलों में बहुत तेज बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. इसके साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या 11 लाख के करीब पहुंचने को है. इस संक्र मण से अब तक 26000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. 

Web Title: 1 million cases of Covid-19 infection worldwide in 100 hours for the first time

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे