Viral Video: चिड़ियाघर के प्रशिक्षक को मगरमच्छ के मुंह में हाथ डालना पड़ा भारी, हमले में बुरी तरह घायल हुआ शख्स

By आजाद खान | Published: August 28, 2023 03:18 PM2023-08-28T15:18:40+5:302023-08-28T15:24:09+5:30

सूत्रों के मुताबिक, दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो थाईलैंड के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक चियांग राय के फोक्कथारा क्रोकोडाइल फार्म और चिड़ियाघर में शूट किया गया था।

Zoo trainer had to put his hand in the crocodile mouth badly injured in the attack old video | Viral Video: चिड़ियाघर के प्रशिक्षक को मगरमच्छ के मुंह में हाथ डालना पड़ा भारी, हमले में बुरी तरह घायल हुआ शख्स

फोटो सोर्स: Twitter@FAFO_TV

Highlightsसोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में मगरमच्छ द्वारा एक शख्स के हाथ को काटते हुए नजर आ रहा है। यह एक पुराना वीडियो है जो अब फिर से वायरल हो रहा है।

Viral Video:  इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स के हाथ को मगरमच्छ द्वारा काटते हुए देखा गया है। यह वीडियो काफी पुराना है जो एक बार फिर से यह वायरल हो रहा है। वीडियो में चिड़ियाघर के एक प्रशिक्षक को मगरमच्छ के मुंह में हाथ डालते हुए देखा गया है और फिर जानवर द्वारा उसे काटते हुए घटना कैमरे में कैद हुआ है। 

वीडियो को देख कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। कुछ यूजर्स ने चिड़ियाघर के एक प्रशिक्षक को लेकर चिंता व्यक्त की है तो कुछ ने इसे कर्मा बताया है। 

क्या दिखा वीडियो में 

वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखने को मिला है कि एक चिड़ियाघर में दो मगरमच्छ है और उन में से एक मगरमच्छ के पास चिड़ियाघर का एक प्रशिक्षक बैठा हुआ है। इसके बाद वह मगरमच्छ के मुंह में हाथ डालता है और कुछ सेकेंड के लिए वह हाथ मुंह के अंदर ही रखता है। 

वीडियो के अगले हिस्से में यह देखा गया है कि जैसे ही वह मगरमच्छ के मुंह के अंदर हाथ डालता है और उसमें रखता है,जानवार उसके हाथ पर हमला कर देता है। वह काफी देर तक उसके हाथ को अपने जबड़े में दबोचा रहता है। इसके जब वह चिड़ियाघर के प्रशिक्षक के हाथ को छोड़ता है तो वह वहां से चला जाता है। 

क्या है पूरा मामला

बता दें कि यह एक पुराना वीडियो है जो अब फिर से वायरल हो रहा है। सूत्रों के मुताबिक, यह वीडियो थाईलैंड के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक चियांग राय के फोक्कथारा क्रोकोडाइल फार्म और चिड़ियाघर में शूट किया गया था। गौर करने वाली बात यह है कि यहां के प्रशिक्षक और विशेषज्ञ मगरमच्छों के साथ जोखिम भरे स्टंट करने में महारथ हासिल किए हुए है। 

ये लोग ऐसा चिड़ियाघर में आए पर्यटकों के लिए करते है जिससे उनका मनोरंजन हो सके। बताया जा रहा है कि यह घटना 2018 में घटी थी। दावा यह भी है कि कथित तौर पर इन लाइव प्रदर्शनों में से एक के दौरान एक प्रशिक्षित मगरमच्छ ने एक चिड़ियाघर प्रशिक्षक की बांह ही काट लिया था। 
 

Web Title: Zoo trainer had to put his hand in the crocodile mouth badly injured in the attack old video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे