जोमैटो का नया ट्वीट वायरल, लोगों ने कहा- आप गाली खाने के लिए ऐसे ट्वीट करते हैं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 4, 2019 10:01 AM2019-09-04T10:01:52+5:302019-09-04T10:01:52+5:30

फूड डिलिवरी वेबसाइट जोमौट हमेशा ही अपने सोशल मीडिया पोस्ट के लिए चर्चा में बना रहता है। कभी वो अपने ट्वीट को लेकर विवादों में घिर जाता है तो कभी हंसी का पात्र बन जाता है।

Zomato India new tweet viral about joke of oregano and chilli flakes | जोमैटो का नया ट्वीट वायरल, लोगों ने कहा- आप गाली खाने के लिए ऐसे ट्वीट करते हैं

जोमैटो का नया ट्वीट वायरल, लोगों ने कहा- आप गाली खाने के लिए ऐसे ट्वीट करते हैं

फूड डिलिवरी वेबसाइट जोमैटो आये दिन अपने किसी-न-किसी ट्वीट की वजह से चर्चा में बना रहता है। जोमैटो का इन दिनों एक और ट्वीट वायरल हो रहा है। जोमैटो ने एक चुटकुला शेयर किया है। जिसको पढ़कर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।  जोमैटो के इस ट्वीट के नीचे लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। ये चुटकुला पिज्जा, बर्गप या फिर किसी फॉस्ट फूड के साथ खाये जाने वाले ऑरेगनो और चिली फ्लैक्स (मिर्च पाऊडर का पैक्ट) के बारे में है। 

जोमैटो ने ट्वीट किया, पापा: ''मेरा बेटा बड़ा होकर कलेक्टर बनेगा।''

बेटा: ''बड़ा होकर ऑरेगनो और चिली फ्लैक्स का कलेक्टर बन जाता है।''

जोमौट के इस ट्वीट पर 2.5k लाइक्स आ चुके हैं। 

इस पर जल्द ही ट्विटर पर लोग फनी रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ''प्लास्टिक स्पून, नैपकिन, कैचअप पाउच, प्लास्टिक के डिब्बों को मत भूलिए।''

वहीं एक यूजर ने लिखा,'' पापा : मेरा बेटा बड़ा होके शेफ बनेगा, बेटा : “बेटा जोमैटो एप से खाना ऑर्डर करता है।''

Web Title: Zomato India new tweet viral about joke of oregano and chilli flakes

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे