पत्नी ने पहन ली ऐसी ड्रेस, पति ने सांप समझ तोड़ डाला पैर
By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: January 6, 2019 13:18 IST2019-01-05T16:21:20+5:302019-01-06T13:18:38+5:30
महिला ने सोते समय सांप जैसी दिखने वाली स्टॉकिंग्स पहन रखी थी। इस दौरान कमरे में अंधेरा था और महिला के पैर चादर से बाहर निकले हुए थे। पति जब कमरे में गया, तो अंधेरे में वह पैरों को सांप समझ बैठा और डर कर बेसबॉल बैट उठाया और पैरों पर वार करना शुरू कर दिया।

(Photo Courtesy: Twitter)
फैशन के इस युग में तरह-तरह की ड्रेस देखने को मिलती है, लेकिन क्या आप कभी सोच सकते हैं कि इसकी वजह से कोई अपना पैर तुड़वा सकता है। जी हां, ऐसा ही कुछ हुआ ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में, जहां एक पति ने अपनी पत्नी के पैरों को सांप समझ लिया। दरअसल इसमें पति की गलती नहीं थी, उसकी पत्नी ने जिस तरह की 'स्टॉकिंग्स' पहनी थी वो सांप जैसी दिख रही थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला ने सोते समय सांप जैसी दिखने वाली स्टॉकिंग्स पहन रखी थी। इस दौरान कमरे में अंधेरा था और महिला के पैर चादर से बाहर निकले हुए थे। पति जब कमरे में गया, तो अंधेरे में वह पैरों को सांप समझ बैठा और डर कर बेसबॉल बैट उठा लाया। इस शख्स ने बगैर वक्त गंवाए सांप जैसे दिख रहे पत्नी के पैरों पर बैट से वार करना शुरू कर दिया।
पति डरा हुआ था और लगातार बैट से पैरों पर वार कर रहा था। पत्नी इस बीच नींद से जागी, तो चिल्लाना शुरू कर दिया। जब तक इस शख्स को हकीकत का पता चला, तब तक पत्नी का पैर लहूलुहान हो चुका था। इसके बाद दोनों तेजी से हॉस्पिटल की ओर भागे, जहां महिला के पैर पर प्लास्टर चढ़ाने की नौबत आ गई।
सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें काफी वायरल हुईं, जहां लोगों ने इस पूरे मामले में पति को निर्दोष बताया। उनके मुताबिक अगर वह खुद होते, तो धोखा खा ही जाते।