मरने से पहले मां ने अपने हाथ से बनाई थी खास डिश, 10 साल बाद पत्नी ने पति को खिलाकर दिया बड़ा सरप्राइज

By विनीत कुमार | Updated: December 17, 2020 15:32 IST2020-12-17T15:20:46+5:302020-12-17T15:32:30+5:30

अमेरिका में रह रहे एरिक किम ने ट्विटर पर अपने परिवार की एक कहानी साझा की है। इसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं और अपने अनुभव भी साझा कर रहे हैं। एरिक एक फूड राइटर हैं।

Woman surprised husband with mother 10 years before cooked food before death | मरने से पहले मां ने अपने हाथ से बनाई थी खास डिश, 10 साल बाद पत्नी ने पति को खिलाकर दिया बड़ा सरप्राइज

मरने से पहले मां ने अपने हाथ से बनाई थी खास डिश, 10 साल बाद पत्नी ने पति को खिलाकर दिया बड़ा सरप्राइज

Highlightsएरिक की मां ने दादी द्वारा बनाई खास चटनी को फ्रीजर में रख दिया था और 10 साल बाद खाने के लिए निकाला एरिक की दादी अब इस दुनिया में नहीं हैं और इसलिए पूरे परिवार के लिए ये एक खास लम्हा थाएरिक ने इस चटनी का जार ट्विटर पर शेयर किया और बताया कि उनकी दादी ने इसे बनाया था

मां के हाथ का खाना...इससे बेहतर कुछ नहीं होता। भले ही दुनिया का कोई भी कोना, कोई भी देश हो, मां के हाथ से बने खाने का सरप्राइज हर किसी के लिए खास होता है। न्यूयॉर्क के एक फूड राइटर एरिक किम के पिता को भी कुछ ऐसा ही सरप्राइज मिला, जिसे एरिक ने ट्विटर पर साझा किया है।

दरअसल एरिक के पिता को उनके मां के हाथ से 10 साल पहले बनाई गई एक खास चीज खाने को मिली। एरिक बताते हैं कि उनकी दादी अब इस दुनिया में नहीं हैं और ये खास डिश उन्होंने मरने से कुछ दिन पहले ही बनाई थी जिसे अब जाकर उनके पिता ने खाया।

10 साल पहले एरिक की दादी ने बनाई थी 'गोचूजांग'

'गोचूजांग' एक तरह की लाल मिर्च से बनी चटनी होती है और मुख्य रूप से कोरियाई खाने में इस्तेमाल की जाती है। एरिक किम ने इस चटनी का जार ट्विटर पर शेयर किया और बताया कि उनकी दादी ने इसे बनाया था। 

इसे एरिक की मां ने बेसमेंट फ्रीजर में रख दिया था और उनकी योजना थी कि एक दिन इसे देकर वे अपने पति को सरप्राइज देंगी। ऐसे में कुछ दिन पहले ही एरिक की मां ने इसे डिनर के समय टेबल पर लाकर रखा।

एरिक बताते हैं कि इस खास चटनी को खाते समय उनके पिता भावुक तो नहीं नजर आए लेकिन पूरे परिवार ने इस दौरान दादी को याद कर खूब सारी बातें की। सभी यही बातें करते रहे कि वो कैसी थी और किस तरह वो इस चटनी को हमेशा खाने के साथ परिवार के सभी लोगों को दिया करती थीं।

साथ ही एरिक ने ट्विटर यूजर्स से भी पूछा कि उनके फ्रीज में सबसे पुरानी खाने वाली चीज कौन सी रखी है। एरिक का ये ट्वीट वायरल हो गए और अब कई तरह के जवाब उस पर आ रहे हैं। 

वियतनाम के एक यूजर ने लिखा, 'मेरे परिवार में ऐसी कोई पुरानी डिश तो नहीं रखी है लेकिन एरिक की कहानी ने यादा दिलाया कि किस तरह हम अपने पूर्वजों की पुण्यतिथि पर उनका पसंदीदा भोजन बनाते हैं।' 

ऐसे ही कई और यूजर्स ने भी अपने अनुभव साझा किए हैं। कई यूजर्स ने ये भी बताया कि वो एरिक की कहानी पढ़कर भावुक हो गए और वे भी अपने दादा-दादी को याद कर रहे हैं। 

Web Title: Woman surprised husband with mother 10 years before cooked food before death

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे