महिला लेखिका ने की वाइन के संग मालिया ओबामा की फोटो शेयर, खुद हो गईं ट्रोल

By नियति शर्मा | Updated: February 21, 2019 18:46 IST2019-02-21T18:46:29+5:302019-02-21T18:46:29+5:30

मालिया के पक्ष में इन लोगों दलील दी कि वह तस्वीर में किसी अन्य को वाइन सर्व कर रही थीं, क्योंकि तस्वीर में किसी के हाथ में एक खाली गिलास भी नजर आ रहा है। इसके अलावा कई लोगों ने महिला लेखिका से इस तस्वीर को पोस्ट करने के पीछे का इरादा भी पूछ लिया। 

Woman mocks Malia Obama for ‘Underage drinking’; ‘Mind your own business’, say trollers | महिला लेखिका ने की वाइन के संग मालिया ओबामा की फोटो शेयर, खुद हो गईं ट्रोल

महिला लेखिका ने की वाइन के संग मालिया ओबामा की फोटो शेयर, खुद हो गईं ट्रोल

Highlightsपूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की बेटी हैं मालिया।सोशल मीडिया पर अक्सर छाई रहती हैं मालिया।महिला लेखिका को सवाल उठाना पड़ गया भारी।

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की बेटी मालिया एन और साशा ओबामा को अक्सर लाइमलाईट में देखा जाता रहा है। एक बार फिर ओबामा की बड़ी बेटी मालिया की एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर में मालिया के हाथों में एक वाइन की बोतल दिख रही है। यह फोटो एक महिला लेखिका जोए वेलेड्स (zoe valdes) ने शेयर की है।

जोए वेलेड्स ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "20 वर्षीय अवयस्क मालिया ओबामा गुलाब से बनी 20 डॉलर की शराब पीते नजर आईं।" बता दें कि अमेरिका में शराब पीने की कानूनी उम्र 21 साल है, जबकि यूएस के अन्य राज्यों में यह 18-21 वर्ष है, जिसे लेकर लेखिका ने मालिया को 'अवयस्क' करार दिया है।


जोए के इस ट्वीट को काफी लोगों ने लाइक और रीट्वीट किया। हालांकि कुछ लोग मालिया के बचाव में भी नजर आए। मालिया के पक्ष में इन लोगों दलील दी कि वह तस्वीर में किसी अन्य को वाइन सर्व कर रही थीं, क्योंकि तस्वीर में किसी के हाथ में एक खाली गिलास भी नजर आ रहा है। इसके अलावा कई लोगों ने महिला लेखिका से इस तस्वीर को पोस्ट करने के पीछे का इरादा भी पूछ लिया। 




वहीं एक यूजर ने जोए पर निशाना साधते हुए ये तक कह दिया कि तुम्हें भी अपने काम से काम रखने वाली कोई ड्रिंक पीने की जरूरत है।



 

Web Title: Woman mocks Malia Obama for ‘Underage drinking’; ‘Mind your own business’, say trollers

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे