जब बुलेट पर सवार होकर शादी के मंडप में पहुंची दुल्हन, देखते ही रह गए बाराती!

By बलवंत तक्षक | Updated: April 7, 2019 08:40 IST2019-04-07T08:40:55+5:302019-04-07T08:40:55+5:30

दुल्हन न सकुचाई और न घबराई, बल्कि दुल्हन की पारंपरिक छवि के विपरीत हंसते-मुस्कराते बारातियों के सामने आई.

When the bride reached the marriage pavilion on a bullet with message of women empowerment | जब बुलेट पर सवार होकर शादी के मंडप में पहुंची दुल्हन, देखते ही रह गए बाराती!

जब बुलेट पर सवार होकर शादी के मंडप में पहुंची दुल्हन, देखते ही रह गए बाराती!

Highlightsशादी हरियाणा के कैथल जिले में कलायत कस्बे की प्रजापति धर्मशाला में आयोजित की गई थी.लोगों ने इस अनूठी वैवाहिक परंपरा का स्वागत किया.

दुल्हन ने शादी के मंडप में ऐसी धमाकेदार एंट्री ली कि देखने वाले देखते ही रह गए. दुल्हन शादी के जोड़े में बुलेट बाइक चलाते हुए मंडप में पहुंची. दुल्हन न सकुचाई और न घबराई, बल्कि दुल्हन की पारंपरिक छवि के विपरीत हंसते-मुस्कराते बारातियों के सामने आई. शादी हरियाणा के कैथल जिले में कलायत कस्बे की प्रजापति धर्मशाला में आयोजित की गई थी.

शादी में हिस्सा लेने आए मेहमानों ने दुल्हन साक्षी के जज्बे को सलाम करते हुए स्वीकार किया कि आज के समय में लड़का-लड़की में कोई फर्क नहीं है. यह नारी सशक्तिकरण का समय है. लोगों ने इस अनूठी वैवाहिक परंपरा का स्वागत किया. उन्होंने माना कि आने वाले समय में यह नई वैवाहिक परंपरा इस दिशा में मील का पत्थर साबित होगी.

इस मौके पर भाजपा के प्रांतीय उपाध्यक्ष धर्मपाल शर्मा, कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजेश अंबरसर और एकता दल के संगठन अध्यक्ष धर्मवीर भुक्कल के अलावा कई अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे.

गायकों ने जगाया महिला जागरूकता का अलख

इस मौके पर लोक गायिका सिवली राणा और सोनिया गर्ग ने महिला जागरूकता का अलख जगाया. अपनी रचनाओं के जरिये उन्होंने समाज को संदेश दिया कि बेटा-बेटी को बराबरी का दर्जा दिलाने में सरकार के साथ-साथ आम लोगों की सहभागिता भी जरूरी है.

Web Title: When the bride reached the marriage pavilion on a bullet with message of women empowerment

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे