दावा: जब दिल्ली मेट्रो में बच्चे लगाने लगे पीएम मोदी और CAA के खिलाफ नारे, वायरल हुआ वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 22, 2020 15:25 IST2020-01-22T15:25:30+5:302020-01-22T15:25:30+5:30

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी को लेकर दिसंबर 2019 से देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इससे पहले भी बच्चों का सीएए के खिलाफ नारा लगाते वीडियो ट्विटर पर सामने आ चुका है।

When children started raising slogans against PM Modi and CAA in Delhi Metro | दावा: जब दिल्ली मेट्रो में बच्चे लगाने लगे पीएम मोदी और CAA के खिलाफ नारे, वायरल हुआ वीडियो

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsहालांकि मेट्रो अधिकारियों की ओर से इस वायरल वीडियो पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। कुछ यूजर ने बच्चों के माता-पिता का पता लगाकर उनसे पूछताछ की भी मांग की है।

ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ बच्चे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ नारे बाजी कर रहे हैं। वीडियो को लेकर लोग सोशल मीडिया पर दावा कर रहे हैं कि वीडियो दिल्ली मेट्रो का है। वीडियो में दिख रहे बच्चों की उम्र आठ से दस साल प्रतीत होती है। ऐसा पहली बार नहीं है जब बच्चे सीएए के खिलाफ नारा लगाते दिख हो। इससे पहले भी सीएए विरोधी नारा लगाते बच्चों के ट्विटर पर कई वीडियो सामने आ चुके हैं। 

वीडियो में बच्चे बोल रहे है, मोदी आपकी तानाशाही नहीं चलेगी...नहीं चलेगी। इस वीडियो को लेकर ट्विटर पर लोग लिख रहे हैं कि इस तरह बच्चों को बहकाकर अपनी राजनीतिक मंशा पूरा करना उचित नहीं है। कुछ यूजर ने बच्चों के माता-पिता का पता लगाकर उनसे पूछताछ की भी मांग की है। कई यूजर लिख रहे हैं कि ये बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ क्या जा रहा है। 

देखें प्रतिक्रिया 

बता दें कि मेट्रो प्रशासन इसतरह के हरकत के लिए आदेश नहीं देता है। हालांकि मेट्रो अधिकारियों की ओर से इस वायरल वीडियो पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। 
 

Web Title: When children started raising slogans against PM Modi and CAA in Delhi Metro

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे