जब अमित शाह ने टीवी पत्रकार से कहा, 'भाई अब तुम तुम्हारी कमेंट्री बन्द कर दो', देखें वीडियो

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 4, 2022 05:24 PM2022-02-04T17:24:30+5:302022-02-04T17:34:04+5:30

फिल्म निर्देशक अविनाश दास ने ट्विटर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए तंज किया है।

When Amit Shah told TV journalist, 'Brother now you stop your commentary', watch video | जब अमित शाह ने टीवी पत्रकार से कहा, 'भाई अब तुम तुम्हारी कमेंट्री बन्द कर दो', देखें वीडियो

जब अमित शाह ने टीवी पत्रकार से कहा, 'भाई अब तुम तुम्हारी कमेंट्री बन्द कर दो', देखें वीडियो

Highlightsयूपी चुनाव में सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म्स बड़े हथियार के तौर इस्तेमाल किये जा रहे हैं।फिल्म 'अनारकली ऑफ आरा' से सिनेमा की दुनिया में प्रवेश करने वाले अविनाश पहले पत्रकारिता करते थेट्विटर के अलावा अविनाश दास कई मंचों पर मौजूदा सरकार की नीतियों का विरोध कर चुके हैं

दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में चल रहा सियासी घमासान केवल जनता के बीच चुनावी क्षेत्रों तक ही नहीं सीमित है। इस चुनावी युद्ध में सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म भी बड़े हथियार के तौर इस्तेमाल किये जा रहे हैं।

ऐसा नहीं है कि केवल राजनेता ही एक-दूसरे पर व्यग्य बाण छोड़ने के लिए ट्विटर या फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्मों का प्रयोग करते हैं। कई बार समाज के अन्य तबके से भी लोग अपनी बात करने के लिए या फिर किसी पर निशाना साधने के लिए इनका भरपूर इसेतमाल करते हैं, खासकर सिनेमा से जुड़ी शख्सियतें अपनी बात कहने के लिए इसका बखूबी इस्तेमाल करते हैं। 

जानेमाने फिल्म निर्देशक अविनाश दास ने ट्विटर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एक वीडियो पोस्टर करते हुए तंज किया है। अविनाश दास ने अपने ट्वीट में लिखा है, “बहुत लेट लिये ज़ी टीवी वाले भैया… अब तुम बैठ जाओ! कुछ नहीं हो रहा तुमसे… कोई माहौल नहीं बन रहा, अब बैठ जाओ चुपचाप!”

मालूम हो कि फिल्म 'अनारकली ऑफ आरा' से सिनेमा की दुनिया में प्रवेश करने वाले अविनाश, बॉलिवुड का हिस्सा बनने से पहले पत्रकारिता की दुनिया में काम करते थे।

फिल्म निर्देशक अविनाश दास ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जिस पुराने वीडियो को अपने ट्वीट में शामिल किया है, वह काफी पुराना है। यूपी चुनाव के समय यह वीडियो पोस्ट करके दास मीडिया के साथ-साथ राजनीतिक जुगलबंदी पर तंज करने का प्रयास कर रहे हैं।

कथित तौर पर वामपंथी विचारधारा से ताल्लुक रखने वाले अविनाश दास मौजूदा सरकार की कई नीतियों का भी खुलकर विरोध कर चुके हैं।  

Web Title: When Amit Shah told TV journalist, 'Brother now you stop your commentary', watch video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे