यूपी सीएम की तस्वीर वाली टीशर्ट पहने, 'बुलडोजर' लेकर ओवल में मैच देखने पहुंचा योगी का जबर फैन, वीडियो वायरल
By अनिल शर्मा | Updated: July 13, 2022 14:54 IST2022-07-13T14:52:18+5:302022-07-13T14:54:44+5:30
वीडियो में शख्स योगी आदित्यनाथ की तस्वीर वाली टीशर्ट पहने हुए है और हाथ में बुलडोजर की फोटो लिए दिखाई दे रहा है। खुद को योगी आदित्यनाथ का समर्थक बताते हुए कहता है कि जब से बाबा मुख्यमंत्री बने हैं सारे अपराधी प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं...

यूपी सीएम की तस्वीर वाली टीशर्ट पहने, 'बुलडोजर' लेकर ओवल में मैच देखने पहुंचा योगी का जबर फैन, वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर केनिंग्टन ओवल (यूके) में भारत-इंग्लैंड वनडे मैच के दौरान का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर वाली टीशर्ट पहने हुए और हाथ में बुलडोजर लिए दिखाई दे रहा है। योगी आदित्यनाथ के इस जबर फैन को वीडियो में कहते सुना जा सकता है कि ओवल में भी बाबा की तस्वीर देख लोग गर्व से कहतें हैं कि आप बाबा के प्रदेश से हैं।
वीडियो में शख्स योगी आदित्यनाथ की तस्वीर वाली टीशर्ट पहने हुए है और हाथ में बुलडोजर की फोटो लिए दिखाई दे रहा है। खुद को योगी आदित्यनाथ का समर्थक बताते हुए कहता है कि जब से बाबा मुख्यमंत्री बने हैं सारे अपराधी प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं और यूपी में अब विकास की गंगा बहने लगी है।
ओवल में भारत-इंग्लैंड वनडे मैच देखने पहुंचा CM Yogi का जबरा फैन, स्टेडियम में लहराई बुलडोजर की तस्वीर#INDvsENG#YogiAdityanathpic.twitter.com/Yp9zFNw75X
— News24 (@news24tvchannel) July 12, 2022
शख्स को कहते सुना जा सकता है- 'आज मैं अपने प्रदेश के मुखिया यशस्वी योगी आदित्यनाथ के समर्थन में हूं। जिस उत्तर प्रदेश में लोग पहले जाने में डरते थे, लोग रहने में डरते थे। लूट, खसोट, फिरौती, गुंडागर्दी के नाम से प्रसिद्ध था। परंतु जब से बाबा ने बुलडोजर चलवाया है तब से विकास की गंगा बहने लगी है। और जितने भी अपराधी और माफिया अपने आप को सर्वेसर्वा समझते थे, वो उत्तर प्रदेश छोड़कर जा चुके हैं।'
शख्स आगे कहता है, मैं आज यहां ओवल में मैच देखने आया हूं। यहां जब भी कोई मेरी टीशर्ट देखता है, तो गर्व से कहता है कि आप बाबा के प्रदेश से हैं। मुझे गर्व है कि मैं उत्तर प्रदेश से आता हूं।'