"हमें सिर्फ पीएम मोदी चाहिए, जो मुल्क के लोगों को सीधा कर दे", पाकिस्तानी नागरिक ने किया पोस्ट, वायरल

By भाषा | Updated: February 25, 2023 18:59 IST2023-02-25T18:57:29+5:302023-02-25T18:59:12+5:30

वीडियो प्रसारित होने के बाद उक्त पाकिस्तानी नागरिक ने एक दूसरे साक्षात्कार में यू ट्यूबर से कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री के साथ दोस्ती से उसके देश के हालात भी सुधरेंगे।

watch video Pakistani YouTuber Sana Amjad PM naendra Modi says "Humein sirf PM Modi chahiye jo is mulk ke logon ko seedha karde viral see | "हमें सिर्फ पीएम मोदी चाहिए, जो मुल्क के लोगों को सीधा कर दे", पाकिस्तानी नागरिक ने किया पोस्ट, वायरल

पीएम मोदी अपने देश को पिछले आठ साल में नयी ऊंचाई पर ले गए हैं।

Highlightsपाकिस्तान बड़े पैमाने पर आर्थिक उथल-पुथल का सामना कर रहा है।पीएम मोदी अपने देश को पिछले आठ साल में नयी ऊंचाई पर ले गए हैं।पाकिस्तानियों को भी सस्ती खाद्य सामग्री और ईंधन मिलता।

इस्लामाबादः पाकिस्तान के यूट्यूबर सना अमजद से बातचीत में वहां के नागरिक द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुले दिल से की गई प्रशंसा का वीडियो दोनों देशों में तेजी से प्रसारित हो रहा है। सना अमजद के यू ट्यूब चैनल से बातचीत में पाकिस्तानी नागरिक ने कहा कि वह दुआ करता है कि उसके देश को भी मोदी जैसा नेता मिले।

अमजद द्वारा पीएम मोदी की तारीफ करते हुए पाकिस्तानी नागरिक द्वारा पोस्ट किया गया वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कह रहा है कि "हमें सिर्फ पीएम मोदी चाहिए, जो इस मुल्क के लोगों को सीधा करदे।" वीडियो वायरल हो गया है। ऐसे समय में भी आया है, जब पाकिस्तान बड़े पैमाने पर आर्थिक उथल-पुथल का सामना कर रहा है।

यह वीडियो प्रसारित होने के बाद उक्त पाकिस्तानी नागरिक ने एक दूसरे साक्षात्कार में यू ट्यूबर से कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री के साथ दोस्ती से उसके देश के हालात भी सुधरेंगे। उस व्यक्ति ने बताया कि पहले साक्षात्कार के बाद कुछ लोगों ने कहा कि पाकिस्तानी होने के नाते उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए था, लेकिन उसने जोर देकर कहा कि वह मोदी की प्रशंसा के रुख पर अब भी कायम है।

व्यक्ति ने कहा कि मोदी अपने देश को पिछले आठ साल में नयी ऊंचाई पर ले गए हैं। उन्होंने कहा कि पहले पाकिस्तान और भारत की तुलना की जाती थी लेकिन अब तुलना लायक स्थिति नहीं है। भारतीय विदेश में भी शानदार काम कर रहे हैं। पाकिस्तानी नागरिक ने कहा कि मोदी ने अपने देश के लिए काम किया है।

उन्होंने कहा कि भारतीय नागरिकों के हित में वहां के प्रधानमंत्री ने अमेरिका की नाराजगी की परवाह किए बिना रूस से तेल खरीदा। पाकिस्तान गंभीर आर्थिक संकट और मंहगाई के दौर से गुजर रहा है। इस पर पाकिस्तानी नागरिक ने कहा कि अगर बंटवारा नहीं हुआ होता तो पाकिस्तानियों को भी सस्ती खाद्य सामग्री और ईंधन मिलता।

पाकिस्तानी नागरिक ने कहा, ‘‘ मैं मोदी को पंसद करता हूं, मैं उनसे प्यार करता हूं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को नवाज शरीफ, बेनजीर भुट्टो और परवेज मुशर्रफ नहीं चाहिए बल्कि मोदी चाहिए। पाकिस्तानी नागरिक ने कहा कि वह चाहता है कि पाकिस्तान भी भारत की तरह बेहतर करे। पहले वीडियो को बड़ी संख्या में लोगों ने देखा जिसके बाद शनिवार को यू ट्यूबर ने दूसरा वीडियो साझा किया जिसे जारी करने के महज पांच घंटे के भीतर 50 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं।

Web Title: watch video Pakistani YouTuber Sana Amjad PM naendra Modi says "Humein sirf PM Modi chahiye jo is mulk ke logon ko seedha karde viral see

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे