पाकिस्तान में डोनाल्ड ट्रंप के हमशक्ल को देख लोग हुए हैरान, कुल्फी बेचता नजर आया शख्स, देखें वीडियो
By दीप्ती कुमारी | Updated: June 18, 2021 10:00 IST2021-06-18T10:00:41+5:302021-06-18T10:00:41+5:30
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुल्फी वाला सुरीले अंदाज में गाना गाते हुए अपनी कुल्फी बेच रहा है । इसमें खास बात यह है कि यह शख्स बिल्कुल अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरह दिख रहा है।

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आए दिनों कुछ न कुछ वायरल होता रहता है , जो कभी आपको हैरान करता है तो कभी खूब हसंता भी है । आपने ये तो सुना ही होगा कि एक ही शक्ल के सात लोग इस दुनिया में होते हैं। अब कुछ ऐसा ही उदाहरण सामने आया है। एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें लोग अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हमशक्ल को देखकर हैरान हो गए है। इस वीडियो को देखकर लोग खूब मजे भी ले रहे हैं और तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं ।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कुल्फी विक्रेता सड़कों पर ऊंची आवाज में गाना गाते हुए अपनी कुल्फी बेच रहा है । साथ में वह जिस अंदाज में गाना गा रहा, लोगों को उसकी आवाज भी काफी पसंद आ रही है लेकिन गौर करने वाली बात यह है की पाकिस्तान का यह कुल्फी विक्रेता देखने में बिल्कुल डोनाल्ड ट्रंप के जेसै लग रहा है । लोगों को इस बात पर हैरानी भी हो रही है। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इस शख्स से मिलने की इच्छा भी जाहिर की ।
Wah. Qulfi walay bhai, Kya baat ha کھاۓ بغیر مزا آ گیا pic.twitter.com/YJeimzhboJ
— Shehzad Roy (@ShehzadRoy) June 10, 2021
टि्वटर पर इस वीडियो को शहजाद रॉय नाम के यूजर ने शेयर किया है । इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- वाह कुल्फी वाले भाई, क्या बात है । अब तक इस वीडियो वीडियो को हजारों व्यूज मिल चुके हैं। इस वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं । एक यूजर ने कहा कि पाकिस्तान में ट्रंप कुल्फी बेच रहे हैं। एक अन्य यूजर ने कहा है बिल्कुल ट्रंप की तरह दिखता है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर भी काफी लाइक किया जा रहा है ।
Trump in Pakistan selling Kulfi 🤣#Trump#Netanyahu#پاک_فوج_کھاتی_نہیں_لگاتی_ہےhttps://t.co/XWjnWDL1BJ
— Adnan Keyani (@adnankiani) June 14, 2021
वहीं एक इंस्टाग्राम यूजर ने बताया कि यह शख्स पाकिस्तान के पंजाब के साहीवाल का निवासी है और यहां की गलियों में इसी प्रकार गाना गाते हुए कुल्फी बेचता है।