Viral Video: महाभियोग का सामना कर रहे ट्रंप की हुई किरकिरी, नैन्सी पॉलिसी ने फाड़ी भाषण की कॉपी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 5, 2020 10:51 IST2020-02-05T10:51:38+5:302020-02-05T10:51:38+5:30
ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले अपने ‘स्टेट ऑफ द यूनियन एड्रेस’ में कहा, कोरोना वायरस की मार झेल रहे चीन के साथ सहयोग करेंगे.

नैन्सी पॉलिसी (ट्विटर से साभार)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार गलत वजह से सुर्खियों में चल रहे हैं। ट्रंप फिलहाल महाभियोग का सामना कर रहे हैं। राष्ट्रपति ट्रंप पर अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अमेरिका के मित्र राष्ट्र यूक्रेन पर जो बाइडेन के खिलाफ जांच शुरू करने की घोषणा करने का दबाव बनाने के आरोप में दिसंबर में महाभियोग की कार्रवाई शुरू की गई थी। 100 सदस्यीय सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी के पास 53 सीटें है और डेमोक्रेट्स के पास 47 सीटें हैं। डेमोक्रेट्स को व्हाइट हाउस से ट्रम्प को हटाने के लिए 67 मतों की आवश्यकता है। प्रतिनिधि सभा में बहुमत रखने वाले डेमोक्रेट्स ने ट्रम्प पर सत्ता का दुरुपयोग करने और कांग्रेस को बाधा पहुंचाने के आरोप में महाभियोग चलाया था।
अब ताजा मामले में ट्रंप का स्टेट ऑफ यूनियन स्पीच के दौरान डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों से सामना हुआ। प्रतिष्ठित मैगजीन टाइम ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें ट्रंप के पीछे खड़ीं अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ट्रंप के भाषण की एक कॉपी को फाड़कर एक ओर रखती दिख रही हैं। इस दौरान रिपब्लिकन पार्टी के सदस्यों ने खड़े होकर ट्रंप का अभिवादन किया लेकिन डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य ज्यादातर समय बैठे ही दिखे।
As President Trump finished his State of the Union address, Nancy Pelosi was seen ripping up a copy of the President’s speech #SOTUhttps://t.co/W57vF21CVdpic.twitter.com/a1JeZFGsJR
— TIME (@TIME) February 5, 2020
Watch President Donald Trump snub top Democrat Nancy Pelosi's outstretched hand, while Pelosi rips apart a copy of his remarks at the #SOTU. More from #SOTU2020: https://t.co/BtbhUuvE1Spic.twitter.com/6HVR2SpinD
— Reuters (@Reuters) February 5, 2020
अमेरिका अकल्पनीय गति से आगे बढ़ा है : ट्रंप
ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले अपने ‘स्टेट ऑफ द यूनियन एड्रेस’ में कहा कि राष्ट्रपति पद पर उनके तीन साल के कार्यकाल में अमेरिका उस रफ्तार से आगे बढ़ा है, जिसकी कुछ समय पहले तक कल्पना करना मुश्किल था। राष्ट्रपति चुनाव में एक बार फिर जीत हासिल करने के लिए मजबूत आधार तैयार करते हुए ट्रंप ने दोनों सदनों के सांसदों से कहा कि अमेरिका का बड़ा, बेहतर और पहले से कहीं अधिक मजबूत होने का सपना वापस लौट आया है। उन्होंने तीन साल के अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए और अगले कार्यकाल के अपने दृष्टिकोण को स्पष्ट करते हुए कहा, ‘‘ तीन साल पहले हमने ‘ग्रेट अमेरिकन कमबैक’ की शुरुआत की थी। आज रात, मैं उसके अद्भुत नतीजे साझा करने के लिए आपके समक्ष खड़ा हूं।’’
ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी प्रशासन राष्ट्रीय सुरक्षा का दृढ़ता से बचाव कर रहा है और ‘‘ अमेरिकी नागरिकों का बचाव करते हुए, हम पश्चिम एशिया में अमेरिकी युद्ध को खत्म करने के लिए काम कर रहे हैं।’’ उन्होंने मेक्सिको के साथ लगी दक्षिणी सीमा की रक्षा करने के उनके प्रशासन द्वारा उठाए गए अभूतपूर्व कदमों पर जोर देते हुए कहा कि देश ‘‘ कानून का पालन करने वालों का अभयारण्य होना चाहिए ना की अपराधियों का..।’’
चीन के साथ अमेरिका के संबंधों पर उन्होंने कहा कि चीन दशकों तक अमेरिका का फायदा उठाता रहा ‘‘ अब हमने वह बदल दिया है लेकिन इसी के साथ ही हमारे चीन और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ पहले से कहीं अच्छे संबंध हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ कुछ दिन पहले, हमने चीन के साथ एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्तक्षर भी किए थे, जो हमारे कर्मचारियों का बचाव करेगा, बौद्धिक सम्पदा की रक्षा करेगा, अरबों डॉलर हमारे कोष में लाएगा और अमेरिका में बने और बढ़े उत्पादों के लिए नए विशाल बाजार खोलेगा।’’
ट्रंप ने कोरोना वायरस की मार झेल रहे चीन के साथ सहायोग करने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि हम चीन की सरकार को सहयोग दे रहे हैं और कोरोना वायरस से निपटने के लिए साथ मिलकर काम कर रहे हैं। ट्रम्प ने कहा, ‘‘ मेरा प्रशासन हमारे नागरिकों को इस (कोरोना वायरस) खतरे से बचाने के लिए हर आवश्यक कदम उठाएगा। ’’